Beautiful Airports: दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्टस को देखकर आपकी आंखें चमक उठेंगी, देखें तस्वीरें
इसमें सबसे पहले स्थान पर सिंगापुर एयरपोर्ट का नाम आता है जिसे Singapore Changi के नाम से जाना जाता है. दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक इस हवाई अड्डे पर रेन सकल्प्चर, ट्रॉफिकल रेनफॉरेस्ट विवेरियम और वॉटरलिली गार्डन भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकतर का हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे अच्छे शॉपिंग एक्सपीरिएंस वाले एयरपोर्ट के तौर पर जाना जाता है. ये आर्क्टीक्चेर का नायाब नमूना है विश्व के सबसे कॉम्प्लेक्स एयरपोर्ट डिजाइन के तौर पर जाना जाता है.
जापान का टोक्यो हनेडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है. इसके तीन टर्मिनल हैं और ये सेंट्रल टोक्यो के दक्षिण में 30 मिनट की दूरी पर स्थित है. ये दुनिया का सबसे साफ एयरपोर्ट भी है.
सियोल इंचियोन एयरपोर्ट को दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के तौर पर जाना जाता है और ये दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है. ये वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड्स का एयरपोर्ट ऑफ द ईयर टाइटल जीतने वाला पूर्व विजेता भी रहा है.
पेरिस एयरपोर्ट फ्रांस का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है और एयर फ्रांस के प्रमुख हब के तौर पर जाना जाता है. इसकी स्थापना 1947 में हुई थी और स्टेट्समैन चार्ल्स डी गॉल के नाम पर इस एयरपोर्ट का नाम Paris Charles de Gaulle Airport रखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -