Habtoor Tower Dubai: बुर्ज खलीफा को टक्कर देने वाला टावर, दुबई में बनेगा नया रिकॉर्ड, तस्वीरों में देखें इमारत की बुलंदी
दुबई आज के समय में दुनिया के सबसे शानदार शहरों में से एक बन चुका है. इस शहर की पहचान फाइनेंशियल सेंटर के रूप में होती है. इसके अलावा दुबई की एक और पहचान आसमान छूती इमारतों से होती है. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा इसी शहर में है. अब यह शहर नया कारनामा करने जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई सेक्टर में कारोबार करने वाला अल-हब्तूर ग्रुप दुबई में एक स्काईस्क्रैपर बनाने जा रहा है. इस इमारत को हब्तूर टावर के नाम से जाना जाएगा. तैयार हो जाने के बाद यह टावर दुनिया की सबसे ऊंची रिहाइशी इमारत के रूप में पहचाना जाएगा.
अल-हब्तूर ग्रुप ने हाल ही में इस टावर का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि उसका प्रस्तावित अल-हब्तूर टावर दुबई के सबसे प्राइम लोकेशन में से एक शेख जायद रोड पर स्थित होगा. इसके साथ ही यह टावर दुबई वाटर केनाल के तट पर भी होगा.
अल हब्तूर ग्रुप के अनुसार, इस इमारत का बिल्ट-अप एरिया 3,517,313 स्क्वेयर फीट होगा. इसमें जमीन के ऊपर 81 मंजिलें होंगी. कंपनी का कहना है कि वह 36 महीने में इस टावर के निर्माण का प्रोजेक्ट पूरा कर लेगी.
अल-हब्तूर ग्रुप के फाउंडिंग चेयरमैन खलाफ अल हब्तूर खुद बिल्डर यानी कांट्रैक्टर रह चुके हैं. उनका कहना है कि वह इस भव्य इमारत की नींव खुद अपने हाथों से रखेंगे और बताएंगे कि इस टावर के निर्माण में किन अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है.
खलाफ अल हब्तूर का दावा है कि उनकी कंपनी रिकॉर्ड समय में सबसे शानदार क्वालिटी के साथ प्रोजेक्ट को पूरा करेगी. खलाफ अल हब्तूर की कंपनी कई सेक्टर में कारोबार करती है. कंपनी कई लोकेशन पर शानदार होटलें चलाती है और लग्जरी कारों के शोरूम भी कंपनी के पास हैं.
अल-हब्तूर ग्रुप का कहना है हब्तूर टावर को बनाने में कई ऐसी तकनीकों का इस्तेमाल होगा, जो अब तक संयुक्त अरब अमीरात में इस्तेमाल नहीं हुई हैं. इसमें 80 मीटर गहरा फाउंडेशन सिस्टम का इस्तेमाल हो रहा है, जिसमें 15 मीटर स्टील के ऊंचे कॉलम हैं. इससे कंस्ट्रक्शन में कम से कम 6 महीने बचेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -