World's Most Luxurious Home: स्विट्जरलैंड में बजा भारत का डंका, इस देसी अरबपति ने खरीदा सबसे महंगा घर
कुछ साल पहले एक खबर बहुत चर्चा में रही थी कि भारतीय मूल के लक्ष्मी निवास मित्तल ने ब्रिटेन के राजघराने से एक महल खरीदा है. अब यह पुरानी बात हो गई. नई बात ये है कि भारतीय मूल के ही एक अन्य कारोबारी ने रिकॉर्ड कीमत में स्विट्जरलैंड में एक घर खरीदा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह कहानी है भारतीय मूल के अरबपति कारोबारी पंकज ओसवाल और उनकी पत्नी राधिका ओसवाल की, जिन्होंने स्विट्जरलैंड में हाल ही में हजारों करोड़ रुपये का एक विला खरीदा है.
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओसवाल फैमिली का यह नया घर स्विट्जरलैंड में जेनेवा शहर के पास गिन्गिन्स गांव में है. यह विला 4.30 लाख स्कवेयर फीट का है.
इस विला का नाम है ‘विला वारी’. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह विला 100 साल से भी ज्यादा पुराना है.
इसे सबसे पहले 1902 में स्विट्जरलैंड के एक रईस ने बनवाया था. बाद में यूनान के शिपिंग कारोबारी अरिस्टोटल ओनासिस ने इसे खरीदा था. अब इसे ओसवाल ने खरीद लिया है.
इसकी कीमत करीब 200 मिलियन डॉलर है. इसका मतलब हुआ कि पंकज ओसवाल ने यह विला करीब 1,650 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसे दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक बताया जा रहा है.
इस विला में 12 बेडरूम, 17 बाथरूम, एक स्वीमिंग पुल, एक टेनिस कोर्ट, एक हेलीपैड, सिनेमा हॉल, वाइन सेलार और स्पा है. ओसवाल फैमिली ने इस विला को अपने हिसाब से रेनोवेट कराया है.
इस विला का इंटीरियर फेमस डिजाइनर जेफ्री विलकिस ने तैयार किया है और इस काम पर करोड़ों खर्च किए गए हैं. विलकिस इससे पहले ओबेरॉय राजविलास, ओबेरॉय उदयविलास और लीला होटल को भी डिजाइन कर चुके हैं.
पंकज ओसवाल दिवंगत भारतीय उद्योगपति अभय कुमार ओसवाल के बेटे हैं, जिन्होंने ओसवाल एग्रो मिल्स और ओसवाल ग्रीनटेक जैसी कंपनियां बनाई थी. पंकज ओसवाल अभी ओसवाल ग्रुप ग्लोबल का बिजनेस संभाल रहे हैं, जिसका कारोबार पेट्रोकेमिकल्स, रियल एस्टेट, फर्टिलाइजर और माइनिंग जैसे सेक्टर में है.
पंकज ओसवाल इससे पहले भी लग्जरी घर को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में एक लग्जरी घर बनवा रहे थे, जो कानूनी पचड़े में फंस गया था. अभी उनकी नेटवर्थ करीब 3 बिलियन डॉलर बताई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -