एक्सप्लोरर
Cyrus Mistry से लेकर Rakesh Jhunjhunwala तक... बिजनेस जगत के इन महारथियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा!
Year Ender 2022: बिजनेस वर्ल्ड के लिए साल 2022 बहुत उठापटक वाला रहा. इस साल महंगाई, रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कई बड़ी घटनाएं हुई. इस साल भारत उद्योग जगह के कई लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

साइरस मिस्त्री (PC: File Pic)
1/6

Year Ender 2022: इस साल कई ऐसे बिजनेसमैन थे जिनकी अचानक मृत्यु हो गई. इस कारण भारतीय उद्योग जगत को बहुत बड़ा झटका लगा. आइए जानते हैं उन दिग्गज कारोबारियों जिनकी साल 2022 में मृत्यु हो गई. (PC: File Pic)
2/6

मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु 14 अगस्त को हो गई. वह काफी लंबे वक्त से बीमार थे और अपनी मृत्यु से कुछ दिन पहले ही उन्होंने Akasa Air को लॉन्च किया था.(PC: File Pic)
3/6

टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे साइरस मिस्त्री की मृत्यु 4 सितंबर, 2022 को महाराष्ट्र के पालघर में एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी. वह 54 वर्ष के थे. (PC: File Pic)
4/6

बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे राहुल बजाज की मृत्यु 83 वर्ष की उम्र में 12 फरवरी को हो गई थी. उनके लीडरशिप में बजार ग्रुप का टर्नओवर 7.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,000 करोड़ रुपये पहुंच गया था. उन्होंने 4 दशकों तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन पद को संभाला.(PC: File Pic)
5/6

टाटा स्टील के पूर्व एफडी जेजे ईरानी की मृत्यु 31 अक्टूबर को जमेशपुर में हो गई थी. वह 85 साल के थे. उन्हें भारत का ‘स्टील मैन’कहा जाता था.(PC: File Pic)
6/6

रसना ग्रुप (Rasna Group) के संस्थापक और चेयरमैन अरीज पिरोजशा खंबाटा की मृत्यु 21 नवंबर 2022 को हो गई थी. वह 85 साल के थे. (PC: File Pic)
Published at : 30 Dec 2022 06:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
विश्व
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion