Year Ender 2023: इन 5 स्टार्टअप्स को साल 2023 में मिली सबसे ज्यादा फंडिंग, देखें टॉप पर है किस कंपनी का नाम
Flashback 2023: साल 2023 में स्टार्टअप फंडिंग में तगड़ी कमी देखी गई है, लेकिन कई ऐसे स्टार्टअप रहे हैं जो इस Funding Winter के बीच भी बड़े फंड्स उठाने में सफल रहे हैं. हम आपको ऐसे पांच स्टार्टअप के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने साल 2023 में सबसे ज्यादा फंडिंग उठाई है. इस लिस्ट को Inc42 की रिपोर्ट के मुताबिक बनाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में फिनटेक कंपनी फोन PhonePe ने टॉप किया है. कंपनी ने 12 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर 850 मिलियन डॉलर यानी 7021 करोड़ रुपये की फंडिंग इस साल हासिल की है.
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पीयूष बंसल की कंपनी Lenskart का नाम है जिसने 600 मिलियन डॉलर यानी 5000 करोड़ रुपये की फंडिंग साल 2023 में प्राप्त की है.
फिनटेक कंपनी DMI Finance इस साल में सबसे ज्यादा फंड प्राप्त करने वाली तीसरी सबसे बड़ी स्टार्टअप बन गई है. साल 2023 में कंपनी ने 400 मिलियन डॉलर यानी 3300 करोड़ की फंडिंग इस साल ली है.
Ola Electric का नाम भी टॉप-4 सबसे ज्यादा फंडिंग प्राप्त करने वाला स्टार्टअप की लिस्ट में है. कंपनी ने साल 2023 में 385 मिलियन डॉलर यानी 3200 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं.
AI स्टार्टअप कंपनी Builder.ai ने करीब 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,084 करोड़ रुपये की फंडिंग इस साल हासिल की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -