Year Ender 2023: एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स तक...इन अरबपतियों की 2023 में बढ़ी इतनी दौलत, हुआ अरबों का फायदा
Top Billionaires wealth Rises in 2023: Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक जिन अमीरों की 2023 में सबसे ज्यादा संपत्ति बढ़ी है उसमें नंबर वन पर एक्स, टेस्ला और Starlink के मालिक एलन मस्क का नाम है. उनकी संपत्ति में इस साल 96.3 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 233 बिलियन डॉलर के पार चली गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के लिए साल 2023 अच्छा साबित हुआ है और उनकी संपत्ति साल 2023 में 82.40 बिलियन डॉलर की बढ़त के 128 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. अमेजन के को-फाउंडर और विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस की संपत्ति में 2023 में 71.5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और यह 178 बिलियन डॉलर के पार हो गई है.
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ Steve Ballmer की नेट वर्थ में इस साल 44.1 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और उनकी संपत्ति 130 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है.
गूगल के पूर्व सीईओ और को फाउंडर Larry Page की नेट वर्थ में इस साल 43.8 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है यह यह बढ़कर 127 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. लिस्ट में छठवें स्थान पर गूगल के को फाउंडर Sergey Brin का नाम है जिनकी संपत्ति 2023 में 40.9 बिलियन डॉलर बढ़कर 120 बिलियन डॉलर के पार हो चुकी है.
फैशन ब्रांड Zara के मालिक Amancio Ortega साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सातवें अरबपति बन चुके हैं. उनकी दौलत में 32 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 86.60 बिलियन डॉलर हो गई है. Nvidia के सीईओ Jensen Huang की दौलत साल 2023 में 29.70 बिलियन डॉलर तक बढ़कर 43.8 बिलियन डॉलर के पार चली गई है.
माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स की संपत्ति इस साल 29.5 बिलियन डॉलर बढ़कर 139 बिलियन डॉलर हो गई है. इस सूची में 10वें स्थान पर Dell Technologies के सीईओ Michael Dell का नाम आता है जिनकी संपत्ति 29.5 बिलियन डॉलर बढ़कर 77.90 बिलियन डॉलर के पार चली गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -