WhatsApp Numbers: फटाफट सेव कर लें ये नंबर्स, घर बैठे व्हाट्सऐप से हो जाएंगे कई जरूरी काम
व्हाट्सऐप अब सिर्फ चैटिंग का माध्यम नहीं रह गया है. करोड़ों लोगों के यूजर बेस के साथ यह बड़ी कंपनियों के लिए अपने प्रोडक्ट और सर्विस डिलीवर करने का जरिया भी बन गया है. आज के समय में गैस सिलेंडर बुक करने से लेकर बैंकिंग तक के कई जरूरी काम इसके माध्यम से होने लगे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBPCL: अगर आप बीपीसीएल के ग्राहक हैं तो अभी अपने फोन में 1800224344 नंबर को सेव कर लीजिए. इसके जरिए आप कंपनी की सेवाओं का लाभ व्हाट्सऐप पर ही उठा पाएंगे.
Indane: इंडेन के ग्राहक 7718955555 इस नंबर की मदद से व्हाट्सऐप पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
HP: अगर आप एचपी के ग्राहक हैं तो 9222201222 को सेव कर लीजिए. इसकी मदद से आप सिलेंडर बुकिंग समेत कई काम कर सकते हैं.
SBI: देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई कई बैंकिंग सेवाएं व्हाट्सऐप के जरिए मुहैया कराता है. इसके लिए आपको 9022690226 नंबर अपने फोनबुक में सेव करना होगा.
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक HDFC Chat Banking नाम से व्हाट्सऐप पर सेवाएं मुहैया कराता है. अगर आप भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो फटाफट 7070022222 को सेव कर लें.
ICICI Bank: अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए व्हाट्सऐप नंबर 8640086400 है.
Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक की Kotak Mahindra Hello सर्विस को 9718566655 नंबर के माध्यम से यूज किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -