YSR Insurance: इस तारीख से पहले करा लें वाईएसआर बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन, सरकार दे रही ये फायदा
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य की जनता को तोहफा देते हुए वाईएसआर बीमा योजना की शुरुआत की थी. यह योजना सरकार द्वारा सीधे गांव और वार्ड सचिवालय के माध्यम से प्रदान की जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. केएस जवाहर रेड्डी ने अनिवार्य किया है कि सभी कलेक्टर 7 जून तक वाईएसआर बीमा के लिए पात्र सभी व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करें. उन्होंने कहा कि इसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 जून है.
यह योजना 1 जुलाई से लागू होगी जिसमें सभी गांव और वार्ड सचिवालय के स्वयंसेवकों के द्वारा लोगों की पहचान कर उनका नमांकन किया जा रहा है. इस योजना के तहत प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकारके द्वारा किया जाएगा.
यदि परिवार के मुखिया की प्राकृतिक मृत्यु होती है तो उसके परिजनों को 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है. वहीं अगर उनकी अप्राकृतिक मृ्त्यु हो जाती है, जैसे एक्सीडेंट में या फिर स्थाई रूप से विकलांग हो जाते हैं तो बीमा कंपनी परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देगी.
आंध्र प्रदेश सरकार की इस योजना से राज्य के लगभग 10 मिलियन परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है. इसके योजना के लिए राज्य सरकार ने बजट में 372 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया है.
आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी की सरकार बनने के बाद सीएम जगन मोहन रेड्डी ने 1 जुलाई 2021 को वाईएसआर बीमा योजना की शरुआत की गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -