Cannes 2018: इस एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा कि इसने रेड कार्पेट पर नंगे पांव चलने का किया फैसला
इससे पहले भी साल 2016 में जूलिया रॉबर्ट्स के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जब वह नंगे पांव रेड कार्पेट वॉक करते दिखीं थी. (तस्वीर: एपी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रिस्टन स्टीवर्ट रेड कार्पेट पर पहुंच तो गई लेकिन फिर उन्होंने सैंडल को अपने हाथों में लिया और वॉक करते आगे बढ़ी. (तस्वीर: एपी)
बीते सोमवार को कांस फेस्टिवल में एक्ट्रेस और जूरी सदस्य क्रिस्टन स्टीवर्ट ने नंगे पांव रेड कार्पेट पर चलने का फैसला किया. बता दें कि फिल्म फेस्टिवल के नियम के हिसाब से कोई भी मॉडल और एक्ट्रेस फ्लैट सैंडल नहीं पहन सकती हैं. (तस्वीर: एपी)
वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही एक अच्छी निर्देशक भी हैं. (तस्वीर: एपी)
क्रिस्टन का जन्म अमेरिका में हुआ था. (तस्वीर: एपी)
इस नज़ारे को वहां खड़े कैमरामैन ने कैद कर लिया. (तस्वीर: एपी)
बता दें कि स्टीवर्ट इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल की जूरी में शामिल हैं. (तस्वीर: एपी)
उन्होंने ड्रेस के साथ काले रंग की हाई हील्स सैंडल पहन रखी थी. (तस्वीर: एपी)
वो कांस फेस्टिवल में Spike Lee’s की फिल्म BlacKkKlansman स्क्रीनिंग के लिए जा रही थी. (तस्वीर: एपी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -