Cannes Film Festival में इन स्टार्स का रहा जलवा
एक ओर कांस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की कई एक्ट्रेसेस और मॉडल हिस्सा ले रही है तो वहीं कांस फिल्म फेस्टिवल 'सोलो: ए स्टार्स वार्स स्टोरी' का आयोजन किया गया था. इस दौरान सभी मॉडल और एक्ट्रेस एक से एक अंदाज में नज़र आईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क को इस प्रीमियर शो में टॉप पर रखा गया क्योंकि उनकी ड्रेस काफी अच्छी थी. इस शो के प्रीमियर में उन्होंने पर्पल रंग का बेहतरीन गाउन पहना हुआ था. बता दें कि एमिलिया ने 'ब्रिटिश सोप ओपेरा डॉक्टर्स' में डेब्यू कर करियर की शुरुआत की.
फिर बारी आती है बेला हैडिड की जो इस फिल्म फेस्टिवल में काफी चर्चा में रही हैं. बेला ने प्रीमियर में सिल्वर कलर का गाउन पहना हुआ था. इससे पहले उन्हें कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बेहद शानदार स्ट्रेपलेस बॉल गाउन पहना हुआ देखा गया था. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम)
'फास्ट और फ्यूरिस' सीरिज़ फेम मिशेल रोड्रिगेज काले रंग के गाउन में नज़र आईं. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में इतनी अच्छी एक्टिंग की उन्हें कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका हैं.
डच की मॉडल, एक्टिवस्ट और एक्ट्रेस डाउटजेन क्रोस प्रीमियर में ब्लैक कोट और पैंट में पहुंची थीं. उनका यह ड्रेस प्रीमियर में आईं हुई सभी मॉडल और एक्ट्रेस से काफी अलग थी. बता दें कि साल 2013 से उन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की.
एलिजाबेथ डेबिकी ने प्रीमियर में ऐसी ड्रेस पहनी कि लोग देखते ही रह गए. बता दें कि उन्होंने काले रंग की ड्रेस पहनी थी. वैसे तो एलिजाबेथ का जन्म फ्रांस में ही हुआ था लेकिन उन्हें नागरिकता ऑस्ट्रेलिया मिली हुई है.
Sara Sampaio कांस फिल्म से जुड़े प्रीमियर में व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. सारा इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. बता दें कि वो पॉर्चुगल की मॉडल भी हैं.
वहीं कनाडियन विन्नी हर्लो ने सिल्वर रंग का गाउन पहना हुआ था जो अपने में ही काफी अलग था. उनकी ड्रेस इतनी लंबी थी कि वहां खड़े सुरक्षा कर्मी को संभालने के लिए ड्रेस को पकड़ना पड़ा. बता दें कि विन्नी एक मॉडल हैं.
ब्राजिलियन मॉडल और एक्ट्रेस एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो ने प्रीमियर में नीले रंग की ड्रेस पहन रखी थी. उनकी इस ड्रेस से उन्हें तीसरे स्थान प्राप्त हुआ. बता दें कि उन्हें साल 2012 की फोर्ब्स मैग्जीन में सबसे ज़्यादा पेड करने वाली अदाकाराओं की सूची में छठे स्थान मिला था.
इंग्लैंड की एक्ट्रेस थैंडी न्यूटन इस प्रीमियर में अपनी ड्रेस से खूब वाहवाही लूटी और वो प्रीमियर में दूसरे पायदान पर रही. उन्होंने शो में प्रिंटेड गाउन पहन रखा था. बता दें कि थैंडी को इससे पहले 'मिशन: इम्पॉसिबल 2' (2000), 'क्रिस्टीन इन क्रैश' (2004) जैसी फिल्मों में भी काम करते देखा गया है. उन्हें उनकी फिल्मों के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिल चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -