स्पेन से अलग दुनिया के नक्शे पर नया देश बनने की राह पर कैटेलोनिया, मगर रास्ते में हैं कई रोड़े
स्पेन के राज्य कैटेलोनिया की संसद ने शुक्रवार को स्पेन से आजादी की घोषणा संबंधी प्रस्ताव पारित कर दिया, हालांकि स्पेन की सरकार ने कहा है कि वहां ‘वैधानिकता बहाल’की जाएगी और क्षेत्र के अलगाववादी प्रयास पर अंकुश लगाया जाएगा. कैटेलोनिया की संसद में मतदान से पहले संसद भवन के बाहर हजारों लोग जमा हो गए थे. संसद ने ‘कैटेलोनिया को गणराज्य के तौर पर एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित करने’ संबंधी प्रस्ताव पारित किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरजोय ने यह भी कहा कि उन्होंने कैटेलोनिया के अलगाववादी नेता कार्ल्स पुइगदेमोंत और उनके प्रशासन को औपचारिक रूप से बर्खास्त कर दिया. ऐसा उन्होंने स्थिति सामान्य करने के उपायों के तहत किया. इससे पहले शुक्रवार को कैटेलोनिया की संसद ने आजादी के पक्ष में मतदान किया था.
स्पेन के प्रधानमंत्री मरिआनो रजोय ने कहा कि उन्होंने कैटेलोनिया की संसद भंग कर दी है और 21 दिसंबर को क्षेत्रीय चुनाव का आह्वान किया है. उन्होंने कैटेलोनिया में अलगाववादी आंदोलन को रोकने के लिए सीनेट द्वारा दिए गए अधिकारों के तहत ऐसा किया.
कैटेलोनिया के प्रशासन का कहना है कि पिछले दिनों आलगाववादी नेताओं की ओर से कराए गए जनमत संग्रह में 90 फीसदी लोगों ने आजादी के पक्ष में राय दी थी.nia
बेल्जियम के आकार वाला कैटेलोनिया स्पेन का अर्द्ध-स्वायत्त उत्तरी क्षेत्र है और यहां स्पेन की कुल आबादी का 16 फीसदी लोग रहते हैं. कैटेलोनिया का स्पेन की अर्थव्यवस्था में करीब 20 फीसदी का योगदान है.
अगर स्पने के संविधान के अनुच्छेद 155 के तहत अनुमति मिल जाती है तो आज से ही पुइगदेमोंत और उनकी टीम बरखास्त हो जाएगी. पुइगदेमोंत ने नया क्षेत्रीय संसदीय चुनाव नहीं कराने का विकल्प चुना था. इसे बहुत सारे लोगों ने मैड्रिड को सत्ता अपने हाथ लेने से बाधित करने की कोशिश के तौर पर देखा गया.
मतदान से पहले राजोय ने सांसदों से आग्रह किया था कि वे उन्हें कैटेलोनिया के अलगाववादी नेता कार्ल्स पुइगेदेमोंत, उनके उप नेता और सभी क्षेत्रीय मंत्रियों को बर्खास्त करने का अधिकार दें.
कैटेलोनिया की 135 सदस्यीय संसद में विपक्षी सांसदों ने प्रस्ताव पर विचार करने से इनकार किया और वाकआउट कर गए. एक ने इसे लोकतंत्र के लिए ‘काला दिन’ करार दिया.
स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और आग्रह किया कि ‘सभी स्पेनवासी शांत रहें.’ कैटेलोनिया की संसद में मतदान के तत्काल बाद ट्वीट किया, ‘‘कानून का शासन कैटेलोनिया में वैधानिकता को बहाल करेगा.’’ विपक्ष के वाकआउट के बावजूद कैटेलोनिया की संसद में प्रस्ताव पर गुप्त मतदान हुआ. आजादी की घोषणा वाले प्रस्ताव के पक्ष में 70 वोट आए, जबकि विपक्ष में 10 वोट पड़े. दो सदस्य मतदान से अनुपस्थित रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -