चेहरे पर पिंपल्स होने से जब परेशान हो गई थीं ये मशहूर हीरोइनें, जानें कौन-कौन हैं इनमें शामिल
सिंगर रिहाना ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि पीरियड्स के समय हर महीने उनके चेहरे पर पिंपल्स आ जाते हैं. उस समय वे सबसे खराब मूड में होती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर राहेल ब्लूम का ने इंस्टाग्राम पर अपनी ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि सीज़न की शूटिंग के बीच (एपिसोड 8 के आसपास) बिजी शेड्यूल के कारण मेरे हार्मोन चरम पर है. मैं इन्हें दूर करने की पूरी काशिश कर रही हूं. फोटोः इंस्टाग्राम
सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स का कहना है कि वे एक्ने की समस्या से बचने के लिए लेजर रिसर्फेसिंग और शुगर-फ्री डायट लेती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस कैमरॉन डियाज का कहना था कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि ऑयली और जंकफूड इस हद तक उनको प्रभावित करेंगे कि उनको स्किन प्रॉब्लम हो जाएगी. फोटोः इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस बेला थ्रोन ने अपनी ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि लोग सोचते हैं सितारों की स्किन परफेक्ट होती है. लेकिन ये सिर्फ एक कल्पना है. असलियत मेरी ये तस्वीर है. फोटोः इंस्टाग्राम
सिंगर और एक्ट्रेस माइली साइरस को भी स्किन प्रॉब्लम हो चुकी है. फोटोः इंस्टाग्राम
मॉडल टेलर हिल ने बताया कि 15 साल की उम्र से उन्हें एक्ने की समस्या हो गई जो कि लंबे समय तक चली. इसका कारण ट्रैवल, हार्मोंस और मेकअप था. फोटोः इंस्टाग्राम
अमेरिकन एक्ट्रे्स मिंडी कलिंग ने अपनी इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर पोस्ट कर बताया था कि वे 30 की उम्र में एक्ने की समस्याड से गुजर रही हैं. इस वजह से हैंगआउट नहीं कर रहीं. फोटोः इंस्टाग्राम
हार्मोंस में बदलाव के बाद महिलाओं के चेहरे पर पिंपल्स निकलना आम बात है. बहुत सी महिलाएं इन पिंपल्स को मेकअप से तो कुछ सर्जरी से गायब करवा देती हैं तो कुछ स्किन ट्रीटमेंट भी लेती हैं. लेकिन आज हम आपको उन हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो चेहरे पर पिंपल्स निकलने से बेहद परेशान हो गई थीं. चलिए जानते हैं कौन-कौन है इनमें शामिल. फोटोः इंस्टाग्राम
मॉडल और एक्ट्रेस केंडल जेनर ने भी अपने फैंस को बताया था कि जब वे जवां थी तो उनकी बहुत ज्यादा पिंपल्स की प्रॉब्लम हो गई थी. मैं हर जगह अपना चेहरा छुपाकर घूमती थी. फोटोः गेटी इमेज
सिंगर केटी पेरी ने भी फैंस को बताया था कि एक्ने ने उन्हें खुद को छुपाने पर मजबूर कर दिया था. फोटोः गेटी इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -