केरल मंदिर हादसा: जानें हादसे को लेकर सितारों ने क्या कहा?
तो वहीं फिल्मकार शेखर कपूर ने आतिशबाजी पर नियंत्रण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग प्रार्थना करने और जीवन का जश्न मनाने के लिए जाते हैं. इतनी मौतों और त्रासदी पर अब तो जागो. पटाखे खतरनाक होते जा रहे हैं और इन्हें नियंत्रित किया जाना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमिताभ बच्चन, वीर दास और धनुष जैसे फिल्म सितारों ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. सचिन रविवार को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. सितारों ने बधाई देने के अलावा देश को गौरवान्वित करने के लिए सचिन का शुक्रिया भी अदा किया.
फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि मंदिर और धार्मिक स्थल जनसंख्या विस्फोट से पहले बने थे. हम समय के साथ समायोजित करने में नाकाम रहे. हम सब कसूरवार हैं.
जॉन अब्राहम ने कहा कि कोल्लम आग में लोगों की जान जाने की बात सुनकर बहुत दुख हुआ. ‘‘मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं और सभी घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.’’
इमरान हाशमी ने लिखा, ‘‘ मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और घायलों के लिए दुआ करता हूं. आप सबको शक्ति प्रदान करे.’’
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने त्रासदी के लिए लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जब त्रासदिया मानविय उदासीनता और लापरवाही से होती हैं तो यह और ज्यादा दुख देती हैं...कई बेगुनाह जाने गईं.
बॉलीवुड स्टार रिषि कपूर, इमरान हाशमी और जॉन इब्राहिम सहित अन्य ने केरल में कोल्लम के पास पुत्तिंगल देवी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग में लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया. इस हादसे में 102 लोगों की मौत हुई है और 208 से ज्यादा जख्मी हुए हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कहा ‘‘ केरल के कोल्लम के एक मंदिर में आग लगने के बारे में सुनकर दुख हुआ. मेरी संवेदनाए उनके साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खाया है.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -