Ranveer-Deepika हों या Virat-Anushka, शूटिंग के दौरान ही एक-दूजे को दिल दे बैठे थे ये स्टार्स
शूटिंग के दौरान दोनों की दिलचस्पी एक-दूसरे में जगी और फिर मेल-मुलाकातों का दौर शुरू हुआ. दिसंबर, 2017 में दोनों ने इटली के टस्कनी में शादी कर ली थी. Pic credit: Instagram
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण: दोनों की प्रेम कहानी फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के सेट पर परवान चढ़ी थी. इस दौरान अंग लगा दे गाने की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार की चिंगारी ऐसी भड़की कि दोनों रिलेशनशिप में आ गए. Pic credit: Instagram
काजोल-अजय देवगन: अजय और काजोल भी फिल्म 'हलचल' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. काजोल के मुताबिक, अजय इन्ट्रोवर्ट हैं और सेट पर एक कोने में बैठे रहते थे. वह सिर्फ शॉट देने आते थे और फिर कोने में जाकर बैठ जाते थे. इसके बाद धीमे-धीमे दोनों में जान-पहचान बढ़ी और फिर प्यार हो गया. चार साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली थी.Pic credit: Instagram
बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर: जॉन से ब्रेकअप के बाद बिपाशा का अफेयर करण सिंह ग्रोवर से हुआ. दोनों की मुलाकात फिल्म अलोन के सेट पर हुई. फिल्म में दोनों ने काफी लवमेकिंग सीन्स दिए और इस दौरान करीब आ गए.कुछ समय तक डेटिंग के बाद इन्होंने भी शादी कर ली थी. Pic credit: Instagram
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना: अक्षय और ट्विंकल फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. इसके बाद 7 जनवरी, 2001 को दोनों ने शादी कर ली थी.Pic credit: Instagram
वर्कप्लेस पर काम करते हुए को-वर्कर के साथ प्यार हो जाना कोई नई बात नहीं है. ये बात बॉलीवुड सेलेब्स भी बखूबी जानते हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं जिन्हें फिल्म में साथ काम करते-करते ही एक-दूसरे से प्यार हो गया. इन सेलेब्स की लिस्ट में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, काजोल-अजय देवगन, अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना, बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं. Pic credit: Instagram
6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने नवंबर 2018 में शादी कर ली थी. Pic credit: Instagram
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा: विराट और अनुष्का की प्रेम कहानी भी काम के दौरान परवान चढ़ी. दोनों एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में मिले.Pic credit: Instagram
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -