IN PICS: चुटकियों में होगी रिश्वत लेने वाले अधिकारियों की शिकायत !
CVC जिन शिकायतों को जांच के लायक समझता है. उस शिकायकर्ता को एक कंप्लेंट नंबर दिया जाता है. जिससे आप CVC की वेबसाइट पर जाकर कंप्लेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआजकल आम आदमी सरकारी दफ्तरों में जानें से डरता है क्योंकि सरकारी दफ्तरों में रिश्वत की समस्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग अक्सर अपना काम दूसरे तरीके से कराने में ही ज्यादा विश्वास करने लगे हैं. आज हम आपको बताने जा रहें कि कैसे आप सरकारी दफ्तरों में रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों की शिकायत कैसे कर सकते हैं और कौन सा ऐसा विभाग है जो रिश्वत संबंधी शिकायतों पर कार्रवाई करता है.
ऐसे किसी भी लेन-देन के मामले की जांच करना अथवा कराना, जिसमें केंद्र सरकार के अधिकारी के शामिल होने का शक हो, केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों की सतर्कता और भ्रष्टाचार से निपटने से जुड़े कामों की सामान्य जांच करना और निगरानी रखना, विजिलेंस से जुड़े मामलों में निष्पक्ष और स्वतंत्र सलाह देना.
CVC के तहत आने वाली शिकायतों की जांच CBI या चीफ विजिलेंस ऑफिसर करते हैं.
CVC के अंतर्गत केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय, केंद्र सरकार के सभी PSU, सभी राष्ट्रीय बैंक, RBI, सरकारी बीमा कंपनियां और सभी केंद्र शासित प्रदेश आते हैं.
CVC को आप अपनी शिकायत पत्र के माध्यम से भेज सकते हैं. आप ऑनलाइन भी अपनी शिकायत WWW.CVC.nic.in दर्ज करा सकते हैं. Public Interest Disclosure and Informer Protection के तहत की गई शिकायत केवल डाक से ही भेजी जा सकती है.
CBI और ED के अलावा दिल्ली की स्पेशल सेल की चयन समितियों की अध्यक्षता करना.
जिस व्यक्ति पर करप्शन के आरोप हैं उसे सामने लाना और उस पर कार्रवाई करने के लिए सिफारिश करना.
CVC के जांच के दायरे के अंतर्गत केंद्रीय सरकारी मंत्रालय के विभाग के ग्रुप ए और उससे ऊपर के अधिकारी, अंडर सेक्रेटरी और इससे ऊपर के अधिकारी, पब्लिक सेक्टर के सभी बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक ग्रेड डी और उसके ऊपर के रैंक के अधिकारी, बीमा कंपनियों के असिस्टेंट मैनेजर और उससे ऊंचे स्तर के अधिकारी और जीवन बीमा निगम के सीनियर डिविजनल मैनेजर और इससे ऊपर के अधिकारी आते हैं.
2003 में भारतीय संसद में 'सेंट्रल विजिलेंस कमिशन' बिल पास किया गया. इसके तहत सेंट्रल विजिलेंस कमिशन CVC कार्य कर रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -