जानें, राम रहीम को रेप का दोषी करार दिए जाने के बाद अबतक क्या हुआ
पंचकूला में कोर्ट परिसर के बाहर बेकाबू डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की है. पुलिस ने उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गौले छोड़े. इसके बावजूद राम रहीम काबू में नहीं आ रहे हैं.पंचकूला में राम रहीम समर्थकों ने सौ से ज्यादा गाड़ियां फूंकी. पंचकूला में पिछले एक घंटे से हिंसा हो रही है. पंचकूला में ही पुलिस फायरिंग में दो लोगों के जख्मी होने की खबर आयी है.हिंसा के बाद दिल्ली और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी किया गया. उन सभी राज्यों में नजर रखी जा रही है जहां राम रहीम के समर्थक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराम रहीम पर फैसले के डेढ़ घंटे बाद भी राम रहीम को समर्थकों की गुंडागर्दी जारी है. बठिंडा के रेलवे स्टेशन को फूंक दिया गया है. मानसा में रेलवे स्टेशन को आग लगा दी है. मानसा में ही इनकम टैक्स दफ्तर में तोड़फोड़ की है. संगरूर में बिजलीघर को आग के हवाले कर दिया गया है. स्थिति को काबू में ना होते देख प्रशासन ने पंचकूला के अलग अलग इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
पंचकूला, सिरसा और पंजाब में जारी हिंसा पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने गृहमंत्रालय से रिपोर्ट मंगाई. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से बात की.
फैसले में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में फैली में हिंसा के मद्देनजर राम रहीम को हेलीकॉप्टर से पंचकूला से रोहतक जेल ले जाया गया है. इसके साथ स्थिति को जल्द से जल्द काबू में लाने के लिए सेना की 6 टुकड़ियां भी लगायी गयी हैं.
पंचकूला में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लाख प्रयास के बावजूद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. राम रहीम के समर्थक उपद्रव करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बड़ी जानकारी के मुताबिक हिंसा में अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
हरियाणा हिंसा की आग दिल्ली पहुंची गयी है. गाजियाबाद के लोनी इलाके में राम रहीम समर्थकों ने डीटीसी की बस में आग लगा दी है. कई अन्य इलाकों से भी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. दिल्ली के आनंदविहार इलाके में भी हिंसा की खबर आयी है. जानकारी के मुताबिक डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने आनंदविहार में एक बस को आग के हवाले कर दिया है.
15 साल पुराने साध्वी से रेप के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है. सजा का एलान 28 अगस्त को होगा. अदालत के इस फैसले के तुरंत बाद गुरमीत राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के मुताबिक गुरमीत राम रहीम को रोहतक में रखा जाएगा. रोहतक में राम रहीम के लिए स्पेशल जेल बनायी गयी है.
साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थकों ने उपद्रव शुरू कर दिया है. पंजाब हरियाणा में समर्थक बेकाबू हो गए हैं. कोर्ट परिसर के बाहर राम रहीम के समर्थकों की पत्थरबाजी में एबीपी न्यूज़ के कैमरा मैन भी घायल हुए हैं. आइए आपको ग्रैफिक्स के सहारे बताते हैं कि अबतक क्या हुआ है-
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -