10 एकड़ में फैला है सैफ का 'पटौदी हाउस', 150 कमरे हैं और कई बिलियर्ड-डाइनिंग रूम, देखें Inside तस्वीरें
पटौदी हाउस की 800 करोड़ रुपए ज्यादा की है. पटौदी हाउस के खरीदने के लिए कई बड़े बिजनेसमैन आए हैं, लेकिन सैफ ने इस आज तक नहीं बेचा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा पटौदी हाउस में बहुत बड़े ड्राइंग और डाइनिंग रूम हैं. पटौदी 10 एकड़ की जगह में फैला हुआ है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. सैफ अली खान ने बताया है कि फरवरी की शुरुआत में करीना अपने दूसरे बेबी को जन्म दे देंगी. दूसरी डिलीवरी से पहले करीना और सैफ अपने बेटे संग नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. ये घर बहुत ही खूबसूरत और पहले से बड़ा है. लेकिन यहां हम आपको सैफ अली खान के विरासत में मिले घर की कुछ सुंदर तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. सैफ अली खान के इस घर का नाम पटौदी हाउस है.
सैफ अली खान के इस पैतृक घर में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' के कुछ सीन भी इसमें शूट हुए हैं.
इसके अलावा पटौदी हाउस में वीर जारा, मेरे ब्रदर की दुल्हन और मंगल पांडेय जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है.
दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी ने इसे नीमराना होटल ग्रुप को 17 साल के लिए लीज पर दिया.
1990 के दशक में पटौदी पैलेस को इम्पिरियल दिल्ली का स्टाइलिश कॉलोनियल मैनशन लुक रॉबर्ट टू रसेल ने दिया
पटौदी हाउस में 150 कमरे हैं. इसमें सात ड्रेंसिंग रूम, सात बेडरूम, सात बिलियर्ड रूम और कई मल्टीपरपज रूम हैं.
सैफ ने खुलासा किया की उन्होंने इस होटल को अपनी जिंदगीभर की कमाई लगाकर दोबारा खरीदा.
सैफ अली खान सर्दियों की छुट्टियां मनाने के लिए पत्नी करीना और बेटे तैमूर के साथ पटौदी हाउस आते हैं.
सैफ का कहना है कि ये पैलेस उन्हें एक रॉयल लुक देता है. कोई भी यहां खड़ा हो जाए वह रॉयल दिखने लगता है.
होटल ग्रुप ने इसे साल 2005 से लेकर 2014 तक होटल के में बदल दिया.
सैफ अली खान का पैतृक गांव हरियाणा में गुरुग्राम के पटौदी में है. इसे पटौदी हाउस या इब्राहिम कोठी भी कहा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -