बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स के बच्चे करते हैं ये काम, कोई चलाता है रेस्टोरेंट तो कोई करता है टीवी शो
सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) से 1 दिसंबर साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण और मां दीपा अपने बेटे आदित्य की बारात में दोनों ही डांस करते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं. आदित्य अपने पिता की तरह ही प्लेबैक सिंगिंग करते हैं और वो कई टीवी शोज को होस्ट भी करते हुए भी नजर आ चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहली पत्नी से लकी अली को दो बच्चे थे. दूसरी शादी से भी उन्हें दो बच्चे हुए. लकी अली ने तीसरी शादी की और इस शादी से उन्हें एक बेटा है. लकी अली की बेटी Tasmiyah को भी पिता की तरह ही गाने का शौक है.
कुमार ने अपने जीवन में दो शादियाँ की हैं. पहली शादी उन्होंने रीटा भट्टाचार्य से 80 के दशक में की थी. जिससे उन्हें तीन लड़के जेस्सी, जीको और जान हुए. रीटा से अलग हो जाने के बाद कुमार सानु ने बीकानेर की लड़की सलोनी से शादी की. जिससे उन्हें दो लड़कियां शन्नों और एना हैं. हाल ही में जान बिग बॉस सीजन 14 में नज़र आए थे. शो के दौरान जान कुमार सानू को कई बार गाना गाते देखा गया.
90 के दशक के सिंगर अनु मलिक ने अपनी आवाज की बदौलत देशभर में खास पहचान बनाई. अब उनकी दोनों बेटियां पिता के नाम को वर्ल्डवाइड रोशन करने को तैयार हैं. पिता की राह पर चलते हुए बड़ी बेटी अनमोल ने भी सिंगिंग को अपना करियर बनाया है. जबकि छोटी बेटी अदा की दिलचस्पी फैशन की दुनिया में है. अदा फैशन इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर अलका याज्ञनिक की बेटी सायशा कपूर ने साल 2018 में अमित देसाई से शादी की थी. सायशा ने लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग से एमबीए किया है. मां अलका से सिंगिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद सायशा को बॉलीवुड की जगह बिजनेस ज्यादा रास आया. बता दें कि अलका याग्निक और बिजनेसमैन नीरज कपूर ने 1989 में शादी की थी. मुंबई में सायशा का एक रेस्टोरेंट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -