तेज़ी से भारतीयों का पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट बन रहा है चीन
चीन भारतीय पर्यटकों के लिये ट्रिप्स के लिहाज से सबसे लोकप्रिय स्पॉट्स में तेजी से शुमार हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेखें चीन की चंद और मनोरम तस्वीरें-
भारतीय टूरिस्टों का चीन को लेकर ये अकर्षण इसी की बानगी है.
लेकिन अच्छी बात ये है कि ऐसी किसी बात का असर दोनों देशों के आम नागरिकों पर सीधे तौर पर नहीं पड़ता.
वहीं हाल में भारत-चीन के बीच हुए डोकलाम जैसे विवाद एक तय अंतराल के बाद होते रहे हैं जिससे दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आती रहती है.
बताते चलें कि ट्रिप्स के लिहाज़ से चीन एक मनोरम देश है जहां पहाड़ से बीच तक तमाम ऐसी जगहें हैं जिनका जमकर लुत्फ उठाया जा सकता है.
साल 2015 में यह आंकड़ा बढ़कर 730,500 हो गया और 2016 के सिर्फ 9 महीनों में यह आंकड़ा 600,900 पहुंच गया.
2013 के मुकाबले ये 4.46 प्रतिशत अधिक है.
दिल्ली में चीन के राष्ट्रीय पर्यटन प्रशासन (नेशनल टूरिज़्म एडमिनिस्ट्रेशन) के अधिकारी तियान शिंग ने खुलासा किया कि 2014 में 7,09,900 भारतीय पर्यटकों ने चीन की यात्रा की.
जबकि 2016 में यह संख्या 2.18 करोड़ थी.
अनुमान है कि भारत से पर्यटन के लिये दूसरे देश जाने वाली की संख्या साल 2020 तक 5 करोड़ पहुंच जायेगी.
इसे लेकर चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के कई आंकड़े पेश किए हैं.
इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों ने चीन को प्रमुख स्थल के रूप में चुना.
हाल के कुछ सालों में भारत से दूसरे देशों में ट्रिप के लिए जाने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गयी है.
यह बात चीन के एक अधिकारी ने कही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -