चीन: अब अंडर वाटर बुलेट ट्रेन के जरिए सफर कर सकेंगे, देखें तस्वीरें
इस रास्ते में करीब सात स्टेशन पड़ेंगे जिसमें से तीन नए हैं और बचे हुए तीन पर काम जारी है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 25.2 बिलियन युआन का खर्च आया है. अब बताया जा रहा है कि इसे अगले साल पूरा कर लिया जाएगा. तस्वीर: एपी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले साल 2005 में इसके लिए चर्चा हुई थी जिसे बीजिंग के जरिए बीते महीने में अनुमति मिली है. इस नए रुट पर 70 किलोमीटर से ज्यादा का ट्रैक नई तरीके से बनाया जा रहा है. वहीं, 16.2 किलोमीटर समुद्र के रास्ते होगा. तस्वीर: एपी
यह नया रास्ता हांग्जो शहर से होकर झोयूसन शहर तक रहने वाला है. इसे ट्रेन लगभग 80 मिनट में सफर तय किया जा सकेगा. यदि अभी की बात की जाए तो इस रास्ते से सफर पूरा करने के लिए बस के जरिए करीब साढ़े चार घंटे का वक्त जबकि व्हीकल से ढाई घंटे के वक्त लगता है. तस्वीर: एएफपी
सीएनएन की रिपोर्ट की मानें तो बुलेट ट्रेन की लाइन को निन्गबो, संघाई के साउथ पोर्ट से झोयूसन और पूर्वी तट से एक द्वीपसमूह तक पूरा किया जाएगा. इस प्रस्तावित रुट में पानी के नीचे सुरंग से 77 किलोमीटर रेलवे लाइन गुजरेगी. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि इसे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. तस्वीर: एएफपी
चीन सरकार ने देश में पहली अंडर वाटर बुलेट ट्रेन रुट के लिए प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. तस्वीर: एएफपी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -