साउथ फिल्म स्टार चिरंजीवी सरजा का जून में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था. उस वक्त उनकी पत्नी मेघना सरजा प्रेग्नेंट थीं और अब उनकी गोदभराई हुई हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
2/9
सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गई हैं.
3/9
गोद भराई की रस्म के लिए मेघना राज सरजा बिल्कुल दुल्हन की तरह तैयार हुई थी.
4/9
हरेक फोटो में चिरंजीवी सरजा अपनी पत्नी के साथ ही दिखाई दिए.
5/9
दरअसल, निधन के बाद दिवंगत एक्टर चिरंजीवी सरजा की पत्नी की गोद भराई की रस्म में उनका एक कटआउट स्टेज पर ही रखा गया था.
6/9
लेकिन जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई लोगों की आंखों में आंसू आ गए.
7/9
एक्टर की मौत के बाद अब मेघना राज सरजा की गोद भराई की रस्म परिवार ने बेहद धूमधाम से मनाई है.
8/9
ये भुवक तस्वीर देख सोशल मीडिया पर फैंस उनकी खूब सराहना कर रहे हैं,
9/9
दरअसल, ये गोदभराई काफी अनोखी मानी जा रही हैं. इस दौरान मेघना और उनके पूरे परिवार ने बेहद खास अंदाज में चिरंजीवी को अपने साथ शामिल किया.