Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hardik Patel Love Story: बहन की दोस्त से हुआ प्यार और फिर की शादी, तस्वीरों में देखें हार्दिक पटेल की लव स्टोरी
हार्दिक पटेल का जन्म 20 जुलाई 1993 में कदवा-पाटीदार चन्दन नगरी, गुजरात में भरत और उषा पटेल के घर हुआ था. 28 साल के हार्दिक पाटीदार समुदाय के बड़े नेता हैं. उन्होंने पाटीदार समुदाय को ओबीसी में शामिल कराने की मांग को लेकर किए बड़ा आंदोलन किया था. इसके बाद उन्होंने 12 मार्च 2019 को जॉइन की थी. इन सब के बीच आइए आज उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक इंटरव्यू में हार्दिक ने कहा था, 'मैं और किंजल एक साथ 6वीं से 12वीं कक्षा तक साथ-साथ पढ़े हैं. अहमदाबाद के चांदनगरी गांव में रहते थे. बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं.
हार्दिक पटेल 27 जनवरी 2021 को शादी के बंधन में बंध गए थे. गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दिगसागर गांव के एक मंदिर में हुए साधारण शादी समारोह के दौरान हार्दिक ने बचपन की दोस्त किंजल पारिख के साथ सात फेरे लिए. हार्दिक की शादी में कुछ रिश्तेदार और बेहद करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया. हार्दिक ने स्पष्ट किया है कि वह किंजल पारिख पटेल हैं और पाटीदार समुदाय से संबंध रखती हैं.
किंजल ने बीए और एमए के बाद एलएलबी की पढ़ाई की है. ह्यूमन रिसोर्स का कोर्स भी किया है. किंजल के परिवार में उनकी मम्मी-पापा, एक बहन और एक भाई हैं.
हार्दिक की शादी में रिश्तेदार और बेहद करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया. गौरतलब है कि किंजल पारिख भी पटेल समुदाय से हैं.
पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक पर गुजरात में राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ था. उसी को लेकर पुलिस उन्हें तलाश रही थी. फरवरी 2020 में किंजल ने आरोप लगाया कि उनके पति हार्दिक पटेल 20 दिनों से गायब चल रहे हैं. किंजल ने तब गुजरात की तत्कालीन भाजपा सरकार पर निशाना साधा था. उस वक्त विजय रुपाणी मुख्यमंत्री थे.
किंजल ने हार्दिक को लेकर एक वीडियो जारी किया था. इसमें उन्होंने कहा था, ' पिछले 20 दिनों से हार्दिक गायब हैं. पता नहीं वह कहां हैं. 2017 में सरकार ने कहा था कि पाटीदारों पर लगे सभी मामले वापस लिए जाएंगे. फिर वे केवल हार्दिक को ही क्यों निशाना बना रहे हैं. उन नेताओं पर क्यों नहीं कार्रवाई हो रही है, जिन्होंने आंदोलन के बाद भाजपा का दामन थाम लिया है?' किंजल ने आगे कहा था कि सरकार यह नहीं चाहती है कि हार्दिक लोगों से मिलें और उनसे बातचीत करें. सरकार चाहती है कि हार्दिक जनता के मुद्दों को उठाना बंद कर दें. इससे सरकार को फायदा होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -