Indian Cities Nicknames: ये हैं भारत के 9 बेहद खूबसूरत शहर, जानिए- इनके निकनेम के पीछे की दिलचस्प कहानी
राजस्थान का सबसे प्यारा शहर जयपुर पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है, लेकिन हमेसा से यह ऐसा नहीं था. यहाँ की रानी को पिंक कलर बहुत पसंद था इसलिए जयपुर के महाराजा राम सिंह ने अपनी बीवी के लिए पुरे शहर को गुलाबी रंग से रंगवा दिया था. इसके बाद से जयपुर को पिंक सिटी कहा जाने लगा आजतक यह पिंक सिटी के नाम से ही जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आज भी आप पुराने जोधपुर में जाएंगे तो आपको यह शहर नीले रंग का दिखेगा. यहाँ के लोगों का मानना है कि नीले रंग से मच्छर और मक्खी दूर रहते हैं और नीले रंग के वजह से शहर गर्म और आरामदायक भी लगता है. यह रंग आँखों को ठंडक देता है. इस शहर को 'सन सिटी' भी कहते हैं क्योंकि यहाँ सालों भर एक जैसी ही चमकीली धुप रहती है.
उदयपुर को पहले मेवाड़ के नाम से जाना जाता था. उदयपुर अपने सुन्दर झीलों की वजह से बहुत से पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बन गया है. बॉलीवुड में झील के किसी शूट के लिए फ़िल्ममेकर्स उदयपुर ही आते हैं. यहां आपको पिछोला झील, फ़तेह सागर, ढेबर, सागर स्वरुप झील और दूध तलाई जैसी झीलें हैं. इसीलिए उदयपुर को “झीलों का शहर” कहा जाता है.
अहमदाबाद साबरमती नदी के किनारे बसा है. इस शहर को “बॉस्टन ऑफ़ इंडिया” इसीलिए कहा जाता है, क्योंकि इस शहर में “अडानी ग्रुप”, “निरमा डेटर्जेंटस” और “ज़यडस कैडिला जैसी कई बड़ी IT कंपनियां है. जिसने देश की GDP को बढ़ाने बहुत मदद की है. साथ ही साथ अहमदाबाद भारत का सबसे पहला UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज सिटी है.
कानपूर भारत में “चमड़े” का सबसे बड़ा उत्पादक है. इस शहर से हमारे देश का आधे से ज़्यादा राजस्व आता है. अगर आपको भी चमड़े बना पर्स, बैग, बेल्ट इत्यादि पसंद हैं. तो एक बार आपका यहां आना बनता है.
महाराष्ट्र में स्थित नागपुर संतरों का सबसे बड़ा उत्पादक है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में नागपुर के संतरे मशहूर हैं. बता दें कि, वहां संतरे 12 रुपये दर्ज़न मिलते हैं. नागपुर में बहुत से टाइगर रिज़र्व भी है. इसीलिए इसे “टाइगर कैपिटल ऑफ़ इंडिया) भी कहा जाता है.
सूरत दुनिया की 90 फ़ीसदी डायमंड कटिंग, पॉलिशिंग संभालता है. यह शहर कई लोगों को कपड़े और डायमंड के काम के लिए रोज़गार भी देता है. इसीलिए गुजरात के इस साफ़ शहर सूरत को “डायमंड सिटी ऑफ़ इंडिया” कहा जाता है.
बिहार के गरम और नरम मौसम वाले शहर में आपको सबसे स्वादिष्ट और बेहतरीन लीची खाने को मिलेगी. यहां का मौसम लीची के लिए सबसे अच्छा है. यही वज़ह है की देश दुनिया में इस शहर से लीची को निर्यात किया जाता है.बिहार में सबसे बेहतरीन और उम्दा लीची मुजफ्फरपुर में ही मिलती है.
यूरोप का मज़ा आप भारत के कुर्ग में भी ले सकते हैं. कर्नाटक के कुर्ग में आपको दूर-दूर तक कॉफ़ी, चाय और संतरों के बाग़ देखने को मिल जायेंगे. अगर आप मौसम की बात करें, तो यहां का मौसम ठंडा रहता है. गर्मियों में घूमने की सही जगह है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -