Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर अहमदाबाद पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, परिवार के साथ जमकर की पतंगबाजी, देखें तस्वीरें
मकर संक्रांति के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में हैं. आज त्यौहार के मौके पर वे परिवार के साथ सुबह अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ जमकर पतंगें भी उड़ाईं. इसकी तस्वीरें अब सामने आईं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के मुताबिक, हर साल अमित शाह मकर संक्रांति पर कार्यकर्ताओं के घर जाकर पतंग उड़ाते हैं. इस साल भी वे कार्यकर्ताओं के साथ ही पतंग महोत्सव का लुत्फ उठाया. पहले वेजलपुर विधानसभा क्षेत्र और वंदे मातरम सिटी के बाद शाम को कलोल में भी कार्यकर्ताओं के साथ पतंगबाजी करते नजर आएंगे.
देश भर में मकर संक्रांति के पर्व को लेकर उत्साह है. श्रद्ध, और भक्तिभाव के इस पर्व को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. मकर संक्रांति को पोंगल, खिचड़ी, माघी, उत्तरायण आदि जैसे नामों से भी जाना जाता है. मकर संक्रांति का त्योहार 14 और15 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा.
वैसे तो मकर संक्रांति का पर्व प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी के दिन ही मनाया जाता है लेकिन इस साल मकर संक्रांति की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस है. पंचांग के अनुसार, इस साल सूर्य शनिवार, 14 जनवरी की रात में 08:21 मिनट पर पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
मकर संक्रांति के मौके पर लोग जमकर पतंगबाजी करते नजर आ रहे है. इस त्यौहार को लेकर लोगों में भारी उत्साह है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -