Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rohit Zinjurke struggle Story: कौन हैं रोहित जिंजुरके, जिनकी एक वीडियो ने बदल दी किस्मत? उनके बारे में जानें खास बातें
सोशल मीडिया पर दो तरीके के लोग फेमस होते हैं , एक तो वो जो पहले से स्टार हो और दूसरे वो जो अपना नाम खुद की मेहनत से बनाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताएंगे जिसने जीरो से हीरो बनकर दिखाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित का जन्म 09 अप्रैल 2001 को गुजरात के सूरत में एक गरीब परिवार में हुआ था.
रोहित के पिता को शराब की बुरी लत लगी हुई थी जिस वजह से वह अपने परिवार पर बिलकुल ध्यान नहीं देते थे. इसवजह से रोहित की माँ उन्हें और उनकी छोटी बहन को लेकर अलग रहने लगी थीं.
रोहित ने जैसे तैसे 12 वी की पढ़ाई पूरी करने के बाद साड़ी के दुकान में काम करना शुरू कर दिया. इसके बाद रोहित के दोस्त ने उन्हें tiktok के बारे में बताया और tiktok में अपना करियर बनाने की सलाह दी. रोहित ने जैसे तैसे फ़ोन का जुगाड़ करके अपना tiktok का करियर शुरू किया.
जब रोहित के tiktok पर 1 मिलियन फोल्लोवेर्स थे ताब नीता शिलिमकार ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था ,जिसे देख रोहित चौंक गए थे क्यूंकि नीता उस वक़्त एक पॉपुलर क्रिएटर थीं.
नीता ने रोहित को मुंबई बुलाया , और दोनों ने साथ में वीडियो बनाना शुरू किया.
जैसे-जैसे समय बीता वैसे ही बहुत सारे Short Videos Platforms आते गए पर रोहित ने कुछ ही जगह पर काम किया जैसे की Instagram, YouTube, Moj, Snapchat जहा तक हमको पता है, वो इन 4 Social Media Platforms का ही खासकर इस्तेमाल करते है.
एक के बाद एक वीडियोस वायरल होते चले गए उसके बाद कभी भी रोहित को गरीबी में जीना नहीं पड़ा. रोहित के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 मिलियन से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं.
रोहित के यूट्यूब पेज पर 36 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, इन्हे अबतक सिल्वर और गोल्डन प्ले बटन मिल चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -