Pratik Gandhi Wife: बला की खूबसूरत हैं Scam 1992 फेम प्रतीक गांधी की पत्नी, जानिए- क्या करती हैं भामिनी ओझा गांधी?
Scam 1992 में हर्षद मेहता का किरदार निभाने वाले प्रतीक गांधी अब एक चर्चित चेहरा बन गए हैं. लेकिन उनके निजी जीवन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. कई लोग तो यह भी नहीं जानते कि प्रतीक गाँधी शादी शुदा हैं। तो आइये आपको बताते हैं Scam 1992 फेम प्रतीक गाँधी के निजी जीवन के बारे में .
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभामिनी ओझा गांधी (Bhamini Oza Gandhi) ने 'न बोले तुम न मैंने कुछ कहा' के दूसरे सीजन में काम किया था. वे 'साराभाई v / s साराभाई' मे किसमिस का किरदार निभाती नजर आई थीं. 'एक दूसरे से करते हैं प्यार हम' और 'एक पैकेट उम्मीद' जैसे डेली सोप्स में भी काम किया. वे गुजराती नाटक 'द वेटिंग रूम' में भी मुख्य किरदार में नजर आई थीं.
भामिनि ओझा 'साराभाई v / s साराभाई' और 'खिचड़ी' जैसे सीरियल्स में अहम किरदार निभाते नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा भी वे कई डेली सोप में नजर आईं हैं, जिसमें लोगों ने उनके अभिनय को खूब पसंद भी किया है. भामिनी ने हिन्दी शोज के अलावा कई गुजराती शोज में भी काम किया है.
प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) और भामिनी ओझा गांधी (Bhamini Oza Gandhi) की एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम मिराया है. दोनों ने मिराया का 2014 में अपनी जिंदगी में स्वागत किया था.
भामिनी ओझा गांधी (Bhamini Oza Gandhi) ने 2012-13 में ब्रेन ट्यूमर को मात दी और जोरदार वापसी की. उन्होंने द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान ट्यूमर से जंग के बारे में खुलकर बात की थी. भामिनी (Bhamini Oza Gandhi) ने कहा, 'मैं भगवान की आभारी हूं और अपने सर्जन की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने सही समय पर ट्यूमर की पहचान की. ट्यूमर सर्जरी के दौरान मेरे चेहरे की नसों को प्रभावित कर सकता था, जिससे मेरा चेहरा भी बिगड़ सकता था.'
प्रतीक अपने परिवार के साथ बहुत ही खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। अपने परिवार की तस्वीर वह अक्सर सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं। फैंस उनके तस्वीर को बहुत पसंद करते हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -