Cherry Blossom Season Photos: गुलाबी फूलों से सजीं बेंगलुरु की सड़कें, तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे 'WOW'
एक बार फिर बेंगलुरु की सड़कें गुलाबी फूलों से भर गई हैं. यहां चेरी ब्लॉसम का मौसम आ गया है. दरअसल, यहां जनवरी से मार्च के महीने के बीत Tabibuea Rosea नाम के विदेशी प्रजाति के फूल खिलते हैं. इन फूलों से शहर का मौसम गुलजार हो गया है, जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं. (फोटो- @reflectionofmymemories)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर कोई इस समय प्रकृति की सुंदरता को देख रहा है. बेंगलुरु की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. (फोटो- @reflectionofmymemories)
इंस्टाग्राम पर यूजर्स इन गुलाबी फूलों से सजे ऊंचे पेड़ों की शानदार तस्वीरें शेयर रह हे हैं. (फोटो- @reflectionofmymemories)
कर्नाटक टूरिज्म ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ये तस्वीरें शेयर की गई हैं. (फोटो- @reflectionofmymemories)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -