Dushyant Chautala Wife: जानें- क्या करती हैं चौटाला परिवार की बड़ी बहू मेघना? रिसेप्शन की तस्वीरें खूब हुई थीं वायरल
जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले 10 मार्च को प्रतिभोज कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम के लिए तैयारियों शुरू हो गई हैं. दिग्विजय चौटाला की 15 मार्च को दिल्ली में शादी होने वाली है. उसकी शादी पंजाब की रहने वालीं लगन रंधावा से होने वाली है. लगन रंधावा अमृतसर की रहने वाली हैं. लगन कौर रंधावा के दादा पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वहीं, चौटाला परिवार के बड़े बटे दुष्यंत चौटाला ने मेघना से शादी की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App18 अप्रैल 2017 को गुरुग्राम के एंबियस आइलैंड होटल में मेघना अहलावत और दुष्यंत चौटाला परिणय सूत्र में बंधे थे . मेघना अहलावत आईजी ऑफिसर परमजीत सिंह अहलावत की बेटी हैं. मेघना का पारंपरिक गांव झज्जर जिले के गोच्छी में पड़ता है लेकिन उनके पिता की पोस्टिंग गुरुग्राम में थी. इस वजह से मेघना का जन्मस्थान गुरुग्राम रहा.
नई दिल्ली के अशोका होटल में दुष्यंत चौटाला और मेघना अहलावत की शादी के रिसेप्शन के दौरान सुखबीर सिंह बादल और हरसमित कौर बादल भी शामिल हुए थे .
अपने पोते दुष्यंत चौटाला और मेघना अहलावत की शादी के रिसेप्शन के दौरान ओम प्रकाश चौटाला रामविलास पासवान का स्वागत करते दिखे थे .
रिसेप्शन पार्टी के दौरान दुष्यंत चौटाला और मेघना अहलावत के साथ मंच पर मनोहर लाल खट्टर पोज़ देते नज़र आए थे.
रिसेप्शन पार्टी में कई अन्य लोग भी कैमरा के लिए पोज़ देते दिखे थे. जिनमे से फोगट सिस्टर्स का ये लुक लोगों ने पहली बार देखा होगा. बता दें कि हाल ही में मेघना चौटाला को टेबल टेनिस ऑफ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. खास बात यह है कि मेघना टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं. उनसे पहले किसी भी महिला को इस पद पर नियुक्त नहीं किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -