एक्सप्लोरर
Harnaaz Kaur Sandhu: पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू की वो खास बातें जो उन्हें दूसरों से अलग करती हैं, तस्वीरों के जरिए जानिए
Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu: पूर्व मिस यूनिवर्स और चंडीगढ़ की रहने वालीं हरनाज संधू अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्हें भारती ही नहीं, बल्कि विदेशों के लोग भी जानते हैं.
![Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu: पूर्व मिस यूनिवर्स और चंडीगढ़ की रहने वालीं हरनाज संधू अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्हें भारती ही नहीं, बल्कि विदेशों के लोग भी जानते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/0ec99060f9f9b056500db56bc2802da41678018047019208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू, फोटो- @harnaazsandhu_03)
1/7
![Harnaaz Kaur Sandhu Life: पूर्व मिस यूनिवर्स और चंडीगढ़ की रहने वालीं हरनाज संधू अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्हें भारती ही नहीं, बल्कि विदेशों के लोग भी जानते हैं. 21 साल की उम्र में ऐसा मुकाम हासिल करना ही उन्हें दूसरों से अलग बनाता है. भारत को 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली हरनाज संधू भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स हैं. आइए, उनके बारे में खास बातें जानते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/9d9486a886c04b726b4d09872abc3852a404f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Harnaaz Kaur Sandhu Life: पूर्व मिस यूनिवर्स और चंडीगढ़ की रहने वालीं हरनाज संधू अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्हें भारती ही नहीं, बल्कि विदेशों के लोग भी जानते हैं. 21 साल की उम्र में ऐसा मुकाम हासिल करना ही उन्हें दूसरों से अलग बनाता है. भारत को 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली हरनाज संधू भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स हैं. आइए, उनके बारे में खास बातें जानते हैं.
2/7
![हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई दोनों ही चंडीगढ़ में हुई है. हरनाज ने अपनी शुरुआती शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल से की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/2e2f2e5dd2dae3d07279e5def68b7110c345e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई दोनों ही चंडीगढ़ में हुई है. हरनाज ने अपनी शुरुआती शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल से की है.
3/7
![हरनाज संधू ने कम उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. हरनाज ने साल 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस का खिताब जीता था. 17 साल की उम्र में पहला खिताब जीतने के बाद ही उनकी मॉडलिंग की दुनिया की दमदार शुरुआत हो गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/75d0f65174bffdcaf39b4783461bea37c3200.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरनाज संधू ने कम उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. हरनाज ने साल 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस का खिताब जीता था. 17 साल की उम्र में पहला खिताब जीतने के बाद ही उनकी मॉडलिंग की दुनिया की दमदार शुरुआत हो गई थी.
4/7
![साल 2018 में हरनाज को मिस एमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 के खिताब से भी नवाजा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/29d1efcce5b8fd17e2d56dc20894ddde10cf5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2018 में हरनाज को मिस एमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 के खिताब से भी नवाजा गया था.
5/7
![सके बाद भी हरनाज ने LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब हासिल किया था. इसके बाद हरनाज को किसी पहचान की जरूरत नहीं पड़ी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/797bb8138ccf949245087d94d558ae0476447.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सके बाद भी हरनाज ने LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब हासिल किया था. इसके बाद हरनाज को किसी पहचान की जरूरत नहीं पड़ी.
6/7
![एक इंटरव्यू में हरनाज ने बताया था कि उनकी मां पेशे से एक डॉक्टर हैं. उन्होंने घरवालों के खिलाफ जाकर हरनाज के अपने सपने को पूरा किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/77c480bf69723b919d3d675a21d82d04f7700.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इंटरव्यू में हरनाज ने बताया था कि उनकी मां पेशे से एक डॉक्टर हैं. उन्होंने घरवालों के खिलाफ जाकर हरनाज के अपने सपने को पूरा किया था.
7/7
![हरनाज कौर संधू एक विवाद में पड़ गई हैं. दरअसल, साल 2020 में हरनाज कौर संधू ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था. जिसके बाद उन्होंने उपासना सिंह के संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमैंट साइन किया था. ‘बाई जी कुट्टणगे’ नाम से पंजाबी फिल्म बनानी थी जिसमें हरनाज को लीड रोल दिया गया था. उपासना के मुताबिक एग्रीमैंट के तहत आर्टिस्ट को फिल्म की प्रमोशनल एक्टीविटी के लिए उपलब्ध रहना था. जिसको लेकर उपासना सिंह द्वारा कहा गया कि हरनाज फिल्म बनने के बाद वह प्रमोशन के लिए आगे नहीं आईं और उसने फोन उठाने बंद कर दिए. अब हरनाज संधु ने कोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि उपासना सिंह ने कई तथ्यों को छिपाया है. ‘बाई जी कुट्टणगे’ फिल्म प्रमोशन के लिए कोई तय समय अवधि नहीं रखी थी. उन्होंने कहा एग्रीमैंट की किसी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है. वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/8e4a323f75150957822e1ae601bf90456476e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हरनाज कौर संधू एक विवाद में पड़ गई हैं. दरअसल, साल 2020 में हरनाज कौर संधू ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था. जिसके बाद उन्होंने उपासना सिंह के संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमैंट साइन किया था. ‘बाई जी कुट्टणगे’ नाम से पंजाबी फिल्म बनानी थी जिसमें हरनाज को लीड रोल दिया गया था. उपासना के मुताबिक एग्रीमैंट के तहत आर्टिस्ट को फिल्म की प्रमोशनल एक्टीविटी के लिए उपलब्ध रहना था. जिसको लेकर उपासना सिंह द्वारा कहा गया कि हरनाज फिल्म बनने के बाद वह प्रमोशन के लिए आगे नहीं आईं और उसने फोन उठाने बंद कर दिए. अब हरनाज संधु ने कोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि उपासना सिंह ने कई तथ्यों को छिपाया है. ‘बाई जी कुट्टणगे’ फिल्म प्रमोशन के लिए कोई तय समय अवधि नहीं रखी थी. उन्होंने कहा एग्रीमैंट की किसी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है. वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.
Published at : 05 Mar 2023 06:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)