Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haunted Places in Chandigarh: चंडीगढ़ की भूतिया जगहों का डरावना है इतिहास, लोगों का दावा- 'रात को डांस करती हैं आत्माएं'
सेक्टर 16 का भूतिया ब्रिज – ये ब्रिज सेक्टर 16 में जनरल अस्पताल के रास्ते पर बना हुआ है. लोगों का कहना है कि इस पुल पर एक लड़की की आत्मा सफेद कपड़ो में घूमती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये एक डॉक्टर की लड़की थी जिसकी मौत 20 साल पहले हुई थी. पैरानॉर्मल अनुभवों के कारण इस पुल को अब हॉन्टेड ब्रिज के नाम से जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहॉन्टेड हाउस (Haunted House), चंडीगढ़-पंजाब की राजधानी में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस है, जिसे घूमने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं. लेकिन चंडीगढ़ का यह हॉन्टेड हाउस कई रहस्यमयी कहानियां जुड़ा है. लोगों का मानना है यहां रात में उन लोगों की आत्माएं भटकती है. जिन्होंने कुछ सालों पहले यहां आत्महत्या की थी. इसलिए इस जगह पर रात में कोई नहीं जाता. पंजाब के लोगों का कहना है कि इस हाउस में आत्मा इधर-उधर भटकती हैं. जिसके के वजह से यहां कोई आना-जाना पसंद नहीं करता है. .यह हॉन्टेड हाउस चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में है. इस हाउस में जाने से सभी लोग डरते हैं.
कसौली ग्रेवयार्ड (Kasauli Graveyard) – ये ग्रवयार्ड चंडीगढ़ से शिमला जाने के रास्ते पर पड़ता है. इस लेकर भी कई कहानियां प्रचलित है. यहां पर कई लोगों ने आत्माएं दिखने की बात कही है. इसलिए इस जगह को भी भूतिया कहा जाता है.
भूत बंगला, कपूरथला-पंजाब शहर में आज भी ब्रिटिश काल के कई भवन है. ब्रिटिश काल के समय का ही एक भवन है जिसे यहां के लोग इसे भूत बंगला के नाम से बुलाते हैं. लोगों का मानना है कि इस ब्रिटिश काल के समय के भवन में आत्माएं रहती हैं. लोगों का मानना है कि इस भवन में भूतों का बसेरा है. कई लोगों का मानना है कि इस भूत बंगला से अजीबो-गरीब आवाज आती रहती है. इस शहर के कई लोगों का यह भी मानना है कि शाम के समय में इस बंगला में भूत डांस करते हैं. कईयों का कहना है कि भूत डांस कर के लोगों को अपनी तरफ बुलाते हैं. इस बंगला के आस-पास भी कोई नहीं जाना चाहता है खास कर के शाम में और अकेले. कपूरथला का भूत बंगला कई एकड़ में फैला है. यह बंगला ब्रिटिश काल के समय का है. अब इस बंगला एक भूत बंगला के नाम से फेमस है. इस बंगला में कोई भी नहीं जाता है.
रेलवे ट्रैक, अमृतसर-अमृतसर के इस रेलवे ट्रैक को काफी भूतिया माना जाता है. दरअसल, साल 2018 में दशहरा के समय बहुत लोग यहां पटरी के किनारे उत्सव मना रहे थे, लेकिन अचानक से ट्रेन आ गई थी. इस हादसे में लगभग 62 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. यहां के लोगों का कहना है कि इस पटरी के आस-पास सूरज ढलते ही कोई भी नहीं जाता है. इस हादसे के बाद से इस रेलवे ट्रैक को हॉन्टेड पटरी के नाम से फेमस हो गया और अब यहां कोई भी नहीं आना चाहता है. बता दें कि 2018 दशहरा के समय लोग पटरी के किनारे रावण दहन कर रहे थे. तभी अचानक से ट्रेन आ गई थी, जिसके बाद इस हादसे में बहुत लोगों ने अपनी जान को गवा दिया था. जिसके बाद से ही यहां सूरज को ढलने के बाद कोई भी नहीं आता-जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -