RocK Garden Photos: 1957 में पहल, 1976 में उद्घाटन, चंडीगढ़ के रॉक गार्डन की खूबसूरती देख दंग रह जाएंगे आप!
Rock Garden of Chandigarh Photos: बता दें कि रॉक गार्डन का निर्माण नेक चंद सैनी ने करवाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंडीगढ़ का रॉक गार्डन पहले इतना बड़ा नहीं था, लेकिन वर्तमान में यह लगभग 40 एकड़ में फैला है.
यह गार्डन कूड़े-कर्कट जैसे सिरामिक, प्लास्टिक बोतलों, पुरानी चूड़ियां और टाइल्स इत्यादी से बनाया गया है.
रॉक गार्डन काफी खूबसूरत है, जिसे घूमने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं.
चंडीगढ़ आए टूरिस्टों की नजर में रॉक गार्डन काफी पसंदीदा है.इस गार्डन को किसी पहचान की कोई जरूरत नहीं है.
रॉक गार्डन को चंडीगढ़ का पहचान भी कहा जाता है. लोग इसको चंडीगढ़ की शान भी कहते हैं.
भारत में रॉक गार्डन काफी फेमस हैं. देश के सबसे मशहूर आर्टिस्ट नेक चंद ने इसको तैयार किया था. नेक चंद ने 1957 में इस गार्डन को बनाने के लिए पहल की थी.
इस गार्डन को तैयार करने में 18 साल लगे थे. नेक चंद पंजाब के रहने वाले थे. नेक चंद 1951 में लोक निर्माण विभाग में निरीक्षक के तौर पर काम करते थे.
नेक चंद ने चंडीगढ़ के फेमस सुखना झील के पास जंगल के एक छोटे से हिस्से को साफ करके, शहरी कचरे की मदद से वहां एक गार्डन बनाया था.
जिसका नाम रॉक गार्डन पड़ा और हम लोग इस गार्डन को रॉक गार्डन के नाम से जानते हैं. इस गार्डन का उद्घाटन 1976 में किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -