In Pics: ठग्गू के लड्डू से लेकर बदनाम कुल्फी तक, कानपुर के ये स्ट्रीट फूड हैं काफी फेमस, ट्रिप पर जाएं तो जरूर चखे स्वाद
Kanpur Famous Food: यूपी का कानपुर (Kanpur) शहर गंगा घाटों और पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है. लेकिन अगर आप खाने-पीने के शौकीन है तो आपके लिए कानपुर से अच्छी जगह कोई नहीं हो सकती. यहां पर आपको स्ट्रीट फूड की कई वैरायटी मिलेगी. जो बहुत ही लजीज और चटपटी होती है. तो अगर आप भी कानपुर में घूमने जा रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको यहां के बेस्ट स्ट्रीट की जानकारी देने जा रहे हैं.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपप्पू समोसा वाले - ये कानपुर की बहुत ही फेमस दुकान है. जहां पर आपको समोसे की कई वैरायटी जैसे खोया समोसा , मसाला समोसा , चाकलेट समोसा , पनीर समोसा , इटालियन समोसा , तंदूरी पनीर समोसा , चीज कोर्न समोसा , वेज पूफ समोसा आदि मिलेगी. अगर आप समोसे खाने के शौकीन है तो पप्पू समोसा वाले के यहां जरूर जाएं.
बाबा बिरयानी - बाबा बिरयानी यह नाम भी कानपुर में काफी फेमस हो गया है यदि आप बिरयानी पसंद करते है शायद कानपुर में इससे बेहतर कोआगर आप बिरयानी के शौकीन है तो कानपुर की बाबा बिरयानी जरूर खाएं. यहां पर आपको बिरयानी की कई वैरायटी मिलेगी और इनकी खास बात ये हैं कि इन सभी बिरयानी में सिर्फ खड़े मसालों का ही यूज होता है. साथ ही इसमें दूध और दही का भी इस्तेमाल होता है.
ठग्गू के लड्डू – कानपुर शहर के ठग्गू के लड्डू पूरे देश में फेमस है. इनका स्वाद बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी भी चख चुके हैं. इतना ही नहीं सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली में भी इस लड्डू की दुकान को दिखाया गया है. ठग्गू के लड्डू को खोया , सूजी , गोंद , बादाम , इलायची , शक्कर , पिस्ता , काजू आदि से बनाया जाता है. तो अगर आप भी कानपुर जा रहे हैं तो इन लड्डू का स्वाद जरूर चखे.
बचू लाल कचोरी वाले – ये दुकान कानपुर के स्वरुप नगर में है. जहां पर आपको चटपटी कचोरी मिलेगी. ये कचोरी इतनी फेमस है कि इसे खाने के लिए शहर के लोग सुबह ही लाइन में लग जाते हैं. अगर आप भी कानपुर की सैर करने जा रहे हैं तो आप भी इस कचोरी का स्वाद जरूर चखें .
पहलवान जी का मट्ठा – अगर आप गर्मी के मौसम में कानपुर जा रहे हैं तो यहां के पहलवान जी के स्पेशल मट्ठे को जरूर पीएं. ये आपको गर्मी में ठंडक का एहसास देगा. पहलवान जी का मट्ठा पूरे शहर में फेमस है. इनकी एक वेबसाइट भी है और जो मट्ठे की ऑनलाइन डिलीवरी भी करते है.
बदनाम कुल्फी – कानपुर की बदनाम कुल्फी भी काफी फेमस है जो ठग्गू के लड्डू वाली दुकान पर ही मिलती है. इस कुल्फी का नाम भले बदनाम हो लेकिन इसका स्वाद बहुत ही लजीज होता है. इस कुल्फी को बनाने में कई घंटो का वक्त लगता है. इसलिए अगर आप कानपुर जाएं तो ये कुल्फी जरूर खाएं.
बनारसी टी स्टाल – हमारे देश में चाय हर किसी की फेवरेट होती है. तो अगर आप भी चाय पीना पसंद करते हैं तो कानपुर की बनारसी टी स्टाल पर जरूर जाएं. यहां पर आपको कुल्हड़ वाली और मलाई वाली चाय सिर्फ 25 रूपये में मिल जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -