Bageshwar Dham: अंदर से कैसा दिखता है बागेश्वर धाम? भक्तों की मौजूदगी से गुलजार रहता है दरबार, आप भी देखें तस्वीरें
बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित है. ये भूत भवन महादेव एवं स्वयंभू श्री बालाजी सरकार की चमत्कारिक जाग्रत स्थली है. ये स्वंयभू हनुमान जी की दिव्यता के लिए देश – विदेश में प्रसिद्ध है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाना जाता है कि बागेश्वर धाम कई तपस्वियों की दिव्य भूमि है. यहां लोगों को बालाजी महाराज की कृपा और आशीर्वाद दर्शन मात्र से ही मिल जाते हैं.
यहां बालाजी महाराज एक अर्जी के माध्यम से सुनते हैं. अर्जी लगाने के लिए यहां भक्तों को कपड़े में एक नारियल बांध कर धाम परिसर में रखना होता है. फिर बालाजी महाराज धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के माध्यम से समाधान करवाते हैं.
बागेश्वर बालाजी महाराज की पेशी के लिए जिन भक्तों की अर्जी लगती है, उन्हें हर मंगलवार को बालाजी महाराज के दरबार में पेशी लगानी होती है और महाआरती में शामिल होकर अपनी पेशी पूरी करनी होती है.
श्री बालाजी महाराज के भक्त बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री यहां लोगों की समस्याओं को बताने और निराकरण करने के दावा करते हैं. भक्त दूर दूर से उनके दरबार में अपना पर्चा पडवाने आते है.
बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कथा भी करते है जिसका मुख्य उद्देश्य है, दुनियाभर में सनातन परंपरा का प्रचार-प्रसार करना एवं समग्र लोकाचार, सार्वभौमिक शांति, सत्य, प्रेम और करुणा का संदेश फैलाना है.
धाम परिसर में समाज कल्याण और लोक कल्याण योजनाएं भी चलाई जाती है. यहां अन्नपूर्णा रसोई, गौ शाला और गौ रक्षा के प्रति जागरूकता, धाम की चढ़ोत्री से प्रतिवर्ष गरीब और बेसहारा बेटियों का विवाह, वैदिक शिक्षा के लिए धाम परिसर में गुरुकुल, पर्यावरण संरक्षण के लिए देश में बागेश्वर बगिया, बेसहारा बच्चों के लिए रहने खाने से लेकर शिक्षा की व्यवस्था करना जैसे कल्याणकारी योजनाएं चलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -