In Pics: प्रवासी भारतीय सम्मेलन से पहले दुल्हन की तरह सजाया गया इंदौर का राजवाड़ा पैलेस, तस्वीरों में देखें झलक
प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) को लेकर इंदौर शहर (Indore) को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. लोगों में इसको लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, शहर के बीच में स्थित राजवाड़ा महल को भी बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है. तस्वीरों के माध्यम से देखें इस महल की खूबसूरती. फोटो- @hotchpoch)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजवाड़ा महल की भव्यता देखने लायक है. लोगों के दिलों में ये तस्वीरें बस गई हैं. महल की पूरी ईमारत को लकड़ी और पत्थर से बनाया गया है. इसको बनाने में कोई कंक्रीट या सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. राजवाड़ा महल का दीदार करने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. फोटो- @hotchpoch)
इस कार्यक्रम में यूएई, मॉरीशस, कतर, ओमान, यूएसए, यूके, बहरीन, कुवैत और मलेशिया सहित कई देशों के बड़े प्रवासी प्रतिनिधि-मंडल भाग लेंगे. मॉरीशस, मलेशिया और पनामा सहित कुछ देशों से मंत्रि-स्तरीय प्रतिनिधि-मंडल सहभागिता करेंगे.
17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन मे मुख्य अतिथि को-ऑपरेटिव गणराज्य गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि होंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की संसद सदस्य जनेटा मैस्करेनहास 8 जनवरी को यूथ प्रवासी सम्मेलन में सम्मानित अतिथि होंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -