Indore: इंदौर के मेयर का लोगों को तोहफा, गणतंत्र दिवस पर विजन 2050 के साथ डिजिटल बस का किया शुभारंभ
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर इंदौर शहर के लिए विजन 2050 के बारे में बताया गाय. गणतंत्र दिवस पर नगर निगम ने इंदौर के लोगो को 2050 के विजन के संबंध में घोषणा किया है. नगर निगम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर के शहरवासियों को डिजिटल बस की सौगात दी है. इस बम में कैशलेस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा. नगर निगम ने इसकी जानकारी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनगर निगम ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए AiCTSL के तरफ से चलो एप के माध्यम से इंदौर शहर में 100 प्रतिशत कैशलेस डिजिटल बस सेवा का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर नगर निगम मुख्यालय में पुष्यमित्र भार्गव ने बसों को हरी झंडी भी दिखा. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहरवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की इंदौर के शहरवासियों को बधाई दिया है. उन्होंने कहा कि आइए इस गणतंत्र दिवस पर हम सब अपने संविधान के प्रति नतमस्तक रहें. उन्होंने इंदौर के लोगों से कहा कि संविधान ने देश के नागरिकों को उनके अधिकार दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम सब अपनी अधिकारों के लिए माननीय उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय जा सकते हैं.
इंदौर के मेयर महापौर पुष्यमित्र भार्गव गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के युवाओं के लिए नगर निगम में इंटर्नशिप का घोषणा भी किया है.मेयर महापौर पुष्यमित्र भार्गव कहा है कि शहर के युवाओं के लिए मेयर के साथ इंटर्नशिप कर सकते हैं उन्होंने कहा कि इस में शहर के कॉलेजों के युवा छात्र नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों के बच्चे नगर निगम के अलग-अलग डिपार्टमेंट में इंटर्नशिप कर सकते हैं.
इंदौर के मेयर ने कहा कि मैं चाहत हूं कि शहर के युवा निगम के काम को सीखने का मौका मिले. उन्होंने कहा कि इसलिए यह इंटर्नशिप प्लान को लाया गया है. मेयर ने कहा कि शहर की यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थानों के छात्र नगर निगम के विभागों में इंटर्नशिप कर सकेंगे.
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मेयर ने इंदौर के शहरवासियों को सौगात देते हुए डिजिटल बसों की सेवा के जारी किया और बसों को हरी झंडी भी दिखाई है. उन्होंने इस मौके पर एक और सौगात देते हुए कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र धरकर की स्मृति में 100 बच्चों का चयन कर के उन्हें निशुल्क यूपीएससी की तैयारी कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि इन बच्चों की निशुल्क तैयारी नगर निगम के तरफ से करवाई जाएगी.
गणतंत्र के शुभ अवसर पर इंदौर के मेयर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों के काम को देखा जाएगा और जिसका काम सही होगा उसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हर माह सफाई और अन्य बेहतर कार्यों के लिए भी एक बेहतर अवार्ड का चयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे साल के काम को देखते हुए और उनके बेहतर काम के आधार पर अटल बिहारी वाजपेई अवार्ड संबंधित पार्षद और वार्ड को दिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -