Basant Panchami: कोलकाता में सरस्वती पूजा की तैयारियां लगभग पूरी, तस्वीरों में देखें मां शारदे का भव्य रूप
कोलकाता में मूर्तिकारों के मठ कहे जाने वाले कुम्हारटोली में सरस्वती पूजा की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. बता दें कि 26 जनवरी को कोलकाता सहित देशभर में सरस्वती पूजा मनाई जाएगी. नीचे की स्लाइड में देखें तैयारियों की बेहद खास तस्वीरें. (फोटो- Instagram @tirthankar_das_)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां हर त्यौहार पर प्रतिमा बनाई जाती है. यहां की प्रतिमाएं पानी के रास्ते कई देशों में जाती हैं. कोलकाता में अब मां शारदी की प्रतिमा को अंतिम रुप दिया जा रहा है. (फोटो- Instagram @tirthankar_das_)
कोलकाता में दुर्गा पूजा ही नहीं सरस्वती पूजा भी बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. (फोटो- Instagram @tirthankar_das_)
मां सरस्वती की पूजा के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. (फोटो- Instagram @tirthankar_das_)
कोलकाता में सरस्वती पूजा के लिए पंडाल सजने शुरू हो गए हैं. (फोटो- Instagram @tirthankar_das_)
पूजा पंडाल को सजाने का साथ साथ लोग मूर्तियों को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. (फोटो- Instagram @tirthankar_das_)
कोरोना काल के बाद यह पहले मौका है जब मूर्तिकारों को अच्छी कमाई की उम्मीद है. (फोटो- Instagram @tirthankar_das_)
यहां हर तरह की मूर्तियां उपलब्ध कराई जा रही हैं. लोग अलग अलग तरह की मूर्तियां खरीद रहे हैं. (फोटो- Instagram @tirthankar_das_)
मां शारदे की प्रतिमा को भव्य रूप दिया गया है. उनकी पूजा लोग हर साल सच्चे मन से करते हैं. (फोटो- Instagram @tirthankar_das_)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -