एक्सप्लोरर
Saraswati Puja 2023: कोलकाता में सरस्वती पूजा का थीम बना 'शिक्षक भर्ती घोटाला', मां की मूर्ति बेचते दिखाई दिए पार्थ और अर्पिता
West Bengal SSC Scam: कोलकाता के नारकेलडांगा क्षेत्र में आयोजकों ने शिक्षा भर्ती घोटाले की थीम पूजा पंडाल सजाया है. इसके साथ ही पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की भी मूर्ति बनाई गई है.
![West Bengal SSC Scam: कोलकाता के नारकेलडांगा क्षेत्र में आयोजकों ने शिक्षा भर्ती घोटाले की थीम पूजा पंडाल सजाया है. इसके साथ ही पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की भी मूर्ति बनाई गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/5bacc57d7d53b263ae62fff22bcd6a4e1674588327715208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोलकाता में सरस्वती पूजा का थीम बना 'शिक्षक भर्ती घोटाला' (फोटो- Instagram @tirthankar_das_)
1/4
![कोलकाता के एक सरस्वती पूजा पंडाल में राज्य के शिक्षक भर्ती घोटले की झलक देखने को मिली है. दरअसल, कोलकाता के नारकेलडांगा क्षेत्र में आयोजकों ने शिक्षा भर्ती घोटाले की थीम पूजा पंडाल सजाया है. इसके साथ ही मां सरस्वती के अलावा पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की भी मूर्ति बनाई गई है. बता दें कि 26 जनवरी को कोलकाता सहित देशभर में सरस्वती पूजा मनाई जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/37f5b11651ba9d0f4e0908549576d786f3e00.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोलकाता के एक सरस्वती पूजा पंडाल में राज्य के शिक्षक भर्ती घोटले की झलक देखने को मिली है. दरअसल, कोलकाता के नारकेलडांगा क्षेत्र में आयोजकों ने शिक्षा भर्ती घोटाले की थीम पूजा पंडाल सजाया है. इसके साथ ही मां सरस्वती के अलावा पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की भी मूर्ति बनाई गई है. बता दें कि 26 जनवरी को कोलकाता सहित देशभर में सरस्वती पूजा मनाई जाएगी.
2/4
![मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्री श्री सरस्वती ओ कालीमाता मंदिर परिषद की आयोजन समिति के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह पूजा तीन भागों में दिखाई जाएगी. पहले भाग में यह देखने को मिलेगा कि कैसे राज्य में स्कूलों में नौकरियां बेची गईं. कैसे पार्थ और अर्पिता ने देवी सरस्वती को बेच दिया था. वहीं, दूसरे भाग में नौकरी न मिलने से परेशान लोगों को दिखाया जाएगा. इस अलावा आखिरी भाग में दो पिंजरे होंगे जिनमें एक में किताबें बंद होंगी और दूसरे में देवी होंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/d072800964c89f2dcbc51efe45b7c6683da9e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्री श्री सरस्वती ओ कालीमाता मंदिर परिषद की आयोजन समिति के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह पूजा तीन भागों में दिखाई जाएगी. पहले भाग में यह देखने को मिलेगा कि कैसे राज्य में स्कूलों में नौकरियां बेची गईं. कैसे पार्थ और अर्पिता ने देवी सरस्वती को बेच दिया था. वहीं, दूसरे भाग में नौकरी न मिलने से परेशान लोगों को दिखाया जाएगा. इस अलावा आखिरी भाग में दो पिंजरे होंगे जिनमें एक में किताबें बंद होंगी और दूसरे में देवी होंगी.
3/4
![बता दें कि साल 2014 से 2021 के बीच कथित घोटाले को अंजाम दिया गया था. कथित तौर पर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ती के लिए टीएमसी नेताओं ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटाई गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/633458ada4f17eb0aae7290afe54550f87d7d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि साल 2014 से 2021 के बीच कथित घोटाले को अंजाम दिया गया था. कथित तौर पर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ती के लिए टीएमसी नेताओं ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटाई गई थी.
4/4
![न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने छह दिसंबर, 2022 को राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता के एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि यदि आवश्यक हुआ तो वह 2015 में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों के पूरे पैनल को रद्द कर देंगे. कुंतल घोष और शांतनु बनर्जी पर मामले में बिचौलिये के रूप में काम करने का आरोप है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/a9fd6ad3cc90d51d172a799971f68e78c5062.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने छह दिसंबर, 2022 को राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता के एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि यदि आवश्यक हुआ तो वह 2015 में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों के पूरे पैनल को रद्द कर देंगे. कुंतल घोष और शांतनु बनर्जी पर मामले में बिचौलिये के रूप में काम करने का आरोप है.
Published at : 25 Jan 2023 08:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)