Subhash Chandra Bose Jayanti 2023: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर CRPF ने लगाई हाईटेक हथियारों की प्रदर्शनी, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सीआरपीएफ ने हथियारों की प्रदर्शनी आयोजित की. विक्टोरिया मेमोरियल के सामने सीआरपीएफ द्वारा मोर्टार, असॉल्ट राइफल समेत कई आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया. शस्त्र प्रदर्शनी को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नीचे की स्लाइड में तस्वीरों पर डालें एक नजर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह प्रदर्शनी सीआरपीएफ द्वारा लोगों को यह दिखाने के लिए आयोजित की जाती है कि वे कैसे काम कर रहे हैं. आप कठिन परिस्थितियों में कैसे काम करते हैं, आप कठिन परिस्थितियों को कैसे हैंडल करते हैं, यह सब दिखाया जाता है.
यह पहली बार है जब सीआरपीएफ ने इस तरह की हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन किया है.
साल 2001 के संसद हमले के बाद सीआरपीएफ की भूमिका क्या रही, ये भी बताया गया.
इन हथियारों को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
सीआरपीएफ द्वारा दूरबीन का उपयोग किया जाता है. ऐसी दूरबीनें भी हैं जो यह पता लगा सकती हैं कि दूर कोई आदमी या जानवर मौजूद हैं या नहीं.
सीआरपीएफ के डीआईजी सेंट्रल जोन दलविंद सिंह गिरिवाल ने कहा कि इस प्रदर्शनी का आयोजन इसलिए किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सीआरपीएफ के काम को देख सकें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -