In Photos: राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मांगने बंगाल पहुंचीं द्रौपदी मुर्मू, बीजेपी नेताओं ऐसे किया स्वागत, देखें तस्वीरें
एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के सांसदों और विधायकों से मुलाकात की और शीर्ष संवैधानिक पद के लिए 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन मांगा. (तस्वीरें- PTI))
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलकाता के एक होटल में लगभग घंटे भर चली बैठक में भारतीय जनता पार्टी (बजेपी) के केंद्रीय नेताओं के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद थे.
बैठक में बीजेपी की बंगाल इकाई के पार्टी के 16 सांसद और 65 विधायक शामिल हुए और सभी ने मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने का भरोसा दिलाया. सांसदों और विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए मुर्मू विभिन्न राज्यों का दौरा कर रही हैं.
294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी के 75 विधायक हैं. उनमें से पांच विधायक पद से इस्तीफा दिए बिना तृणमूल में शामिल हो चुके हैं. इससे पहले, मुर्मू ने दिन में उत्तरी कोलकाता में स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास का दौरा किया था.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “हम सभी ने उन्हें पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया और उनकी जीत की कामना की.” प्रदेश बीजेपी के एक नेता ने कहा, “दार्जिलिंग के हमारे सांसद राजू बिस्ता, जो कोलकाता की बैठक में मौजूद नहीं थे. वो सोमवार को सिलीगुड़ी में मुर्मू से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं. भाटपारा से बीजेपी विधायक पवन सिंह को बैठक में नहीं बुलाया गया. पवन सिंह के पिता एवं सांसद अर्जुन सिंह हाल ही में बीजेपी छोड़ राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
घोष ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक मुर्मू के पक्ष में मतदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी के बाद हमें उम्मीद है कि तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक और सांसद राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे. ममता की टिप्पणी के बाद तृणमूल नेता असमंजस में हैं कि किसे वोट दें.”
कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित देश के प्रमुख गैर-बजेपी दलों ने राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा को विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर पेश किया है. मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल में भाजपा के 17 लोकसभा सदस्य हैं. इनमें से एक अर्जुन सिंह तृणमूल से जुड़ चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया है.
ममता ने हाल ही में कहा था कि अगर बीजेपी ने ओडिशा की आदिवासी नेता मुर्मू को चुनाव मैदान में उतारने से पहले विपक्षी दलों के साथ चर्चा की होती तो वह आम सहमति की उम्मीदवार हो सकती थीं. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने घोष के दोवे को ‘बेबुनियाद’ करार दिया. उन्होंने कहा, “तृणमूल एक अनुशासित दल है और पार्टी के सांसद एवं विधायक विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करेंगे.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -