Jatia House: मालाबार हिल में 425 करोड़ रुपये के इस आलीशान बंगले में रहते हैं कुमार मंगलम बिड़ला, जटिया हाउस की खासियत के बारे में जानें
41 अरब डॉलर के आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला मुंबई में sea फेसिंग जटिया हाउस के मालिक हैं.नीलामी के दौरान बिरला ने इसे 425 करोड़ में खरीदा था. देखिए इस आलीशान जटिया हाउस की खास झलक.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजटिया हाउस को खरीदने के बाद कुमार मंगलम ने कहाकई उद्योगपति जो दक्षिण मुंबई में पैदा हुए और पले-बढ़े, अब बड़े घर की तलाश में हैं क्योंकि उनके बच्चे बड़े हो रहे हैं.
जटिया हाउस 3,000 स्क्वेयर मीटर में फैला हुआ है.
जटिया हाउस का बेस कलर लाइट रखा गया है जो घर को एक रॉयल लुक देता है.
जटिया हाउस के अंदर करीब 20बेडरूम हैं ,जिसकी छत को टीक के लकड़ी से बनाई गई है जो सालों तक खराब नहीं होगी.
यह घर बिल्कुल पहले जमाने के राजा महाराजा के घर जैसा है जिसके अंदर हर तरीके की सुविधा है चाहे वह गार्डन हो या तालाब या फिर पर्सनल जिम.
मुंबई में समुद्र किनारे बंगला होना अपने आप में बड़ी बात है.और बात की जाए इसकी खूबसूरती की तो यह अंदर और बाहर दोनों ही तरफ से बेहद शानदार दिखता है.
घर को बड़ी बड़ी पेंटिंग्स से सजाया गया है.घर में paw डिजाइन का एक कोच भी रखा गया है क्योंकि जटिया परिवार को डॉग्स बहुत पसंद हैं.
घर के अंदर बड़े बड़े गलियारें हैं,और साथ ही बड़ी खिड़कियों वाले शानदार बेडरूम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -