एक्सप्लोरर
Akash Ambani Mother in Law: कौन हैं मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सास? नीता अंबानी की समधन के बारे में जानें सबकुछ
Shloka Mehta Mother Mona Mehta: साल 2019 में देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने श्लोका मेहता से शादी की थी. आइए, श्लोका मेहता की मां मोना मेहता के बारे में जानते हैं.

(श्लोका मेहता का परिवार, फोटो- सोशल मीडिया)
1/7

Shloka Mehta Mother Details: साल 2019 में देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने श्लोका मेहता से शादी की थी. श्लोका मेहता को अक्सर अपनी मां मेहता के साथ स्पॉट किया जाता है. अपनी सास नीता अंबानी की तरह ही श्लोका मेहता भी कई ईवेंट्स और अवसरों पर नजर आती हैं. आइए, श्लोका मेहता की मां मोना मेहता के बारे में जानते हैं.
2/7

मोना मेहता की शादी देश के सबसे बड़े हीरा कारोबारी रसेल मेहता से हुई है. रसेल मेहता 'रोजी ब्लू कंपनी' के एमडी हैं. यह कंपनी रसेल के पिता अरुण भाई मेहता ने शुरू की थी.
3/7

रसेल मेहता की कंपनी के भारत में 26 शहरों में 36 स्टोर हैं. इसके अलावा, इजराइल, दुबई, बेल्जियम, अमेरिका, जापान, हांगकांग आदि जगहों पर भी इस कंपनी के स्टोर हैं.
4/7

मोना मेहता खुद भी एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं. शादी के बाद उन्हें रोजी ब्लू डायमंड्स कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल किया गया था. इसके साथ साथ वह कंपनी की को-फाउंडर भी हैं,
5/7

मोना मेहता ने बिजनेस के कामकाज के अलावा अपने 3 बच्चों की परवरिश पर भी पूरा ध्यान दिया है. दोनों का नाम अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
6/7

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने 2019 में श्लोका मेहता से शादी की थी. दोनों एक बेटे पृथ्वी अंबानी के माता-पिता हैं.
7/7

श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के पिता अरुण रसेल मेहता (Arun Russell Mehta) हैं. रसेल देश के सबसे प्रमुख हीरा व्यापारियों में से एक हैं. वह रोजी ब्लू (Rosy Blue) कंपनी के एमडी हैं. रसेल मेहता की कुल संपत्ति लगभग 3000 करोड़ रुपये है. उनकी कंपनी 12 देशों में फैली हुई है.
Published at : 20 Feb 2023 10:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion