एक्सप्लोरर
Anmol Ambani Khrisha Shah Wedding Anniversary: अनिल अंबानी के बेटे अनमोल और कृषा शाह ने मनाई अपनी पहली एनिवर्सरी, यहां देखें उनकी वेडिंग तस्वीरें
Anmol Ambani Khrisha Shah Wedding Pics: अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने 20 फरवरी, 2022 को अपनी मंगेतर कृशा शाह से शादी की थी. यहां देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें.

(अनमोल अंबानी और कृषा शाह की शादी के एक साल पूरे, फोटो- _ishaambanipiramal)
1/7

रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने 20 फरवरी, 2022 को शादी की थी. उन्होंने अपनी मंगेतर कृशा शाह से शादी की थी. यह शादी अनिल अंबानी के मुंबई के बांद्रा स्थित पाली हिल आवास पर हुई. पाली हिल एरिया बॉलीवुड सेलेब्स की वजह से भी जाना जाता है. यहां सुनील दत्त, दिलीप कुमार समेत कई सेलेब्स के घर हैं. बीते दिन उनकी पहली एनिवर्सरी थी. नीचे की स्लाइड में देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें.
2/7

शादी में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, उनकी बेटी ईशा अंबानी और टीना अंबानी की ननद दीप्ति सालगांवकर और नीता की ननद नीना कोठारी भी शामिल हुईं. इस समारोह में जया बच्चन, श्वेता बच्चन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे.
3/7

कृशा मुंबई में पली और बढ़ी हैं. वह सोशल वर्कर और आंत्रप्रेन्योर हैं.
4/7

दोनों की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं.
5/7

कृशा मुंबई में पली और बढ़ी हैं. वह सोशल वर्कर और आंत्रप्रेन्योर हैं.
6/7

शादी समारोह में अंबानी परिवार की बहूएं नीता अंबानी और टीना अंबानी काफी खूबसूरत लग रही थी. इस समारोह में मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी शामिल हुईं.
7/7

अनिल और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी की शादी में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी हिस्सा लिया था.
Published at : 21 Feb 2023 07:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion