Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Body Positivity: 'लोग भला बुरा बोलते थे...लगा जैसे सब खत्म हो गया है', मुंबई की प्लस साइज मॉडल नीलाक्षी सिंह ने यूं बनाई अलग पहचान
मुंबई में रहने वालीं नीलाक्षी सिंह डिजिटल क्रिएटर हैं. इसके साथ ही वह प्लस साइज मॉडल और इंफ्लुएंसर भी हैं. निलाक्षी को हमेशा से अपने वजन को लेकर लोगों ने सुनना पड़ता था. लेकिन उन्होंने कभी इसको खुद पर हावी नहीं होने दिया. निलाक्षी बताती हैं कि जो चीजें उन्होंने अपनी लाइफ में फेस की वह किसी और को नहीं झेलना पड़े.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में निलाक्षी बताती हैं, 'आपको अपने बच्चे को कवर कर के रखना चाहिए.' ये वहीं शब्द हैं जब लोग मुझे बोलते थे. उस समय मैं 8 साल की थी. मेरे पैरेंट्स को इस बात से फर्क नहीं पड़ा लेकिन वजन बढ़ने के साथ मैं बहुत परेशान थी. जैसे जैसे मैं आगे बढ़ी, मेरे प्रति लोगों के कमेंट्स और ज्यादा बढ़ने लगे. लोग पूछते कि तुमसे शादी कौन करेगा? उस समय मैंने सोचा कि चाहे कुछ भी हो जाए मुझे अपनी बॉडी पर ध्यान देना होगा. मुझे वजन कम करना होगा.
वजन कम करने के लिए मैंने हर संभव कोशिश की. मैं जिम गई, डाइट को फॉलो किया. हालांकि मुझे पता था कि मेरा वजन कम नहीं होने वाला. मैं बुलिमिया नर्वोसा नाम की बीमारी से परेशान थी. 10वीं कक्षा के बाद गर्मियों की छुट्टियों के दौरान मेरे मम्मी पापा ने मुझे डॉक्टर से कंसल्ट करने की सलाह दी. 2007 में मैंने डॉक्टर से कंसल्ट किया था. मुझे 2 महीने के लिए भर्ती किया गया था. जहां मुझे ट्रीटमेंट दिया गया. फिर मैंने 6 महीने के लिए फॉलो-अप सेशन किया. वजन कम करना ही मेरा लक्ष्य था.
धीरे धीरे मेरा शरीर में चेंजेज आने शुरू हुए. इसके बाद मैंने कॉलेज जाने का फैसला किया. सारी बातों को छोड़कर मैंने कॉलेज ज्वाइन किया. साल 2012 में मेरी लाइफ में बदलाव आया. इस साल मैंने जाना कि जो मैं हूं उसे बदले की जरूरत नहीं है. इसके बाद मैंने मॉडलिंग करियर शुरू करने का फैसला लिया.
आज 31 साल बाद मेरा खुद से स्वस्थ संबंध है. मुझे एक्सरसाइज करना अच्छा आता है. लेकिन मैं नहीं चाहती कि किसी और को निशाना बनाया जाए जैसे मुझे बनाया गया. इसलिए, मेरा सपना है कि स्कूल में बच्चों को शिक्षित करने और उनके आत्मसम्मान में मदद करने में लोगों को सामने आना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -