Ayushmann Khurrana: ट्रेन में गाना गाते-गाते कैसे बने इतने बड़े सुपरस्टार, आयुष्मान खुराना की लाइफ जर्नी आपको जरूर जाननी चाहिए
अपनी पहली ही फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में अपना नाम बना चुके आयुष्मान खुराना को किसी पहचान की जरुरत नहीं है. आयुष्मान खुराना ट्रैन में गाना गया करते थे.आइये आपको बताते हैं कैसे ट्रैन में गाना गाते-गाते आयुष्मान बन गए इतने सक्सेसफुल स्टार.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआयुष्मान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं दादी को गुरुद्वारे में जब भी गाते सुनता था, तो घर में उनकी नकल उतारा करता था. शीशे के आगे खड़े होकर खुद को खूब निहारता था, लेकिन मैं थोड़ा वैसा आदमी हूं, जिसे धक्का देना पड़ता है. अभिनय का जुनून था, लेकिन कॉलेज या कहीं नाटक में भी हिस्सा लेने के लिए मेरे पिता को ही कहना पड़ता था. मैं मानता हूं कि मेरे पिता का जो हुनर है या उनमें जो कला है, वही मेरे अंदर आई है.
आयुष्मान ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई. आयुष्मान की फिल्में हमेशा अच्छे सब्जेक्ट पर आधारित होती हैं.
आयुष्मान बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे. बचपन से उन्हें नाटक करने का बहुत शौंक था.
आयुष्मान बताते हैं कि वह अपने पिता से बहुत प्रभावित हैं. आयुष्मान को हमेशा उनसे प्रेरणा मिलती है.
आयुष्मान कॉलेज के समय में दिल्ली से मुंबई जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन में अपने दोस्तों के साथ हर एक डिब्बे में जाकर गाया-बजाया करते थे. उससे जो पैसे मिलते थे,उसे वह जमा कर लेते थे . एक बार तो इससे इनके पास इतने पैसे जमा हो गए कि उससे सारे दोस्त गोवा की सैर कर आए थे.
आयुष्मान अपनी कड़ी मेहनत और बेहतर एक्टिंग कि बदौलत कई अवार्ड्स अपने नाम कर चुके हैं .
एक मशहूर एक्टर होने के साथ-साथ आयुष्मान एक फिटनेस फ्रिक भी हैं। अक्सर वह अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
कॉलेज ख़तम होने के बाद ही आयुष्मान दिल्ली से मुंबई आ गए थे. फिर काफी दिनों कि स्ट्रगल के बाद उन्हें उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर मिली. जिसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा .
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -