Farhan Akhtar Life Journey: बॉलीवुड के ऑलराउंडर कहलाते हैं फरहान अख्तर, लग्जरी लाइफ जीने वाले एक्टर ने ऐसे ली थी फिल्मी दुनिया में एंट्री
फरहान अख्तर ऐसे व्यक्ति हैं जो एक निर्देशक, निर्माता के साथ-साथ एक अभिनेता और पटकथा लेखक भी हैं. वह ऐसे अभिनेता हैं जो कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं. फरहान कई टेलीविजन शो को होस्ट कर चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफरहान का जन्म 9 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता जावेद अख्तर बॉलीवुड के मशहूर लेखक और कवि हैं. उन्होंने मानस के जी कूपर स्कूल में अध्ययन किया तथा इसके बाद एच. आर कॉलेज, मुंबई से शिक्षा प्राप्त की.
फरहान अख्तर ने 1991 में सहायक निर्देशक के रूप में काम करके फिल्म लम्हे और 1997 में फिल्म हिमालय पुत्र में निर्देशक में अपना करियर धीरे-धीरे शुरू किया था.
फिल्म दिल चाहता है का निर्देशन फरहान के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. उनकी पहली निर्देशित फिल्म को उनके पिता जावेद अख्तर ने लिखा था. इसके बाद फरहान अख्तर ने 1986 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म डॉन का रीमेक बनाया और वह फिल्म सफल रही जिससे उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली.
फरहान ने सन 2008 में फिल्म रॉक ऑन से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. फरहान को फिल्म रॉक ऑन के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला था.
फरहान ने सन 2011 में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का निर्माण किया, इसके संवाद लिखे और अभिनय भी किया. इस फिल्म को सफलता मिली और यह फिल्म सुपर हिट रही. इस फिल्म के लिए उनको दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले. उसी वर्ष, उन्होंने फिल्म डॉन की सीक्वल, डॉन 2 का निर्देशन किया, जो आज तक उनकी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म रही है.
फरहान टेलीविजन शो में सन 2002 में फेमिना मिस इंडिया और 2005 में नच बलिए में जज के रूप में दिखाई दिए थे और उसी साल एनडीटीवी इमेजिन पर एक टेलीविजन शो की मेजबानी भी की थी.
फरहान अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं ,इसके लिए वह 10 बजे सो जाते हैं और सुबह 5 बजे उठ जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -