Ranveer Singh Life Journey: जब रणवीर सिंह ने कहा था, 'कामयाबी की कीमत चुकानी पड़ती है', पढ़ें- एक्टर ने कैसे ली बॉलीवुड में एंट्री
रणवीर सिंह की गिनती आज बॉलीवुड के महंगे स्टार्स में होती है. लेकिन एक आम आदमी से बॉलीवुड के सुपरस्टार तक का सफर आसान नहीं था. आइए जानते हैं उनके संघर्ष की कहानी जो हर उस शख्स को पता होना चाहिए जो बॉलीवुड में एक्टर बनने के सपने से मुंबई आता है .
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणवीर सिंह को बॉलीवुड का गिरगिट कहा जाता है क्योंकि वह हर किरदार में आसानी से घुस जाते हैं. कोई भी किरदार को वह ऐसे निभाते हैं जैसे वह उनके लिए ही बना हो. आज भले ही उनके साथ काम करनेवालों की कमी नहीं है लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब उनके साथ कोई काम नहीं करना चाहता था .
जब रणवीर 10वीं क्लास में थे, तभी उन्होंने सोच लिया था कि एक दिन उन्हें हिंदी फिल्मों का हीरो बनना है.
अपनी आगे की पढ़ाई के लिए वह विदेश चले गए थे. विदेश में पढ़ाई पूरी करने के बाद रणवीर मुंबई लौटे और एक्टर बनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया.
एक इंटरव्यू में रणवीर ने अपने स्ट्रगल और रिजेक्शन पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनका स्ट्रगल पीरियड बहुत मुश्किलों भरा रहा.
रणवीर सिंह ने बताया कि 'करीब साढ़े तीन साल तक अंधेरे में तीर मार रहा था. अलग-अलग चीजें ट्राई कर रहा था. ब्रेक पाने के चक्कर में अलग-अलग रास्ते तलाश कर रहा था.'
रणवीर सिंह ने 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, यह फिल्म इतनी चली के फिर इन्हे कभी भटकने की जरुरत ही नहीं पड़ी .
एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ रणवीर फिटनेस फ्रिक भी हैं. वह अपने लुक्स और बॉडी का ख़ास ध्यान रखते हैं.
6 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद रणवीर सिंह ने अपनी लव ऑफ़ लाइफ दीपिका पादुकोण से 14नवंबर 2018 को शादी रचाई थी .
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -