Boman Irani Struggle: कभी घर चलाने के लिए चिप्स बेचा करते थे बोमन ईरानी, आज शामिल हैं बॉलीवुड के अमीर एक्टर्स की लिस्ट में, देखिए उनके स्ट्रगल की कहानी
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बोमन ईरानी की एक्टिंग का हर कोई फैन है. उन्होंने अभी तक जितने कैरेक्टर प्ले किए हैं वो सभी हिट रहे हैं. वह अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबोमन का जन्म 2 दिसंबर 1959 को हुआ था. 2001 में 'एवरीबडी सेज आई एम फाइन' (Everybody Says I'm Fine) से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले बोमन फोटोग्राफी से नाम कमाना चाहते थे.
उन्होंने अभी तक जितने कैरेक्टर प्ले किए हैं वो सभी हिट रहे हैं.चाहे 'munna bhai mbbs ' में डॉक्टर अस्थाना का रोल हो या '3 idiots' में खडूस प्रोफेसर का किरदार.
बोमन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता की मृत्यु उनके जन्म से पहले ही हो गई थी. उनकी मां चिप्स की दुकान लगाया करती थीं. जब वह बीमार होतीं तो बोमन दुकान पर बैठा करते थे.
बोमन होटल में रूम सर्विस का भी काम करते थे.
फिल्म 'munna bhai mbbs ' उनके लाइफ में टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इसके बाद उनकी किस्मत के दरवाज़े खुल गए.
इसके बाद उन्होंने परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण, हाउसफुल 3, दिलवाले, पीके, हैप्पी न्यू ईयर, जॉली एलएलबी, दोस्ताना, हे बेबी, मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, वीर-जारा और डरना मना है जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
बोमन ईरानी और जेनोबिया ने 28 जनवरी 1985 को पारसी रीति रिवाज से शादी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -