Bombay Talkies: जब बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर्स से गुलजार होती थीं मुंबई की सड़कें, मिनटों में हाउसफुल हो जाते थे थिएटर्स, देखें तस्वीरें
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. यहां जगह-जगह फिल्मों की शूटिंग भी होती रहती है. फिल्मों के रिलीज के समय यहां हर जगह पोस्टर नजर आते थे. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडिजिटल युग से पहले पोस्टर्स को आर्टिस्ट डिजाइन किया करते थे. इस काम में उन्हें महीनों लग जाते थे. हालांकि उनके बनाए हुए पोस्टर्स को खूब पसंद किया जाता था.
मुंबई की सड़कें फिल्मों के पोस्टर्स से गुलजार हुआ करती थीं. लोग पहले से ही फिल्म देखने थिएटर में जाने की तैयारी कर लिया करते थे.
इतना ही नहीं, बॉलीवुड सितारों के चाहने वालों की संख्या भी कम नहीं थी. लोग अपने सुपरस्टार्स की तस्वीरें और पोस्टर्स दीवारों पर चिपकाया करते थे.
कई सितारों ने इस बात का जिक्र किया है कि मुंबई की सड़कों पर फिल्मों के पोस्टर्स पर उनका नाम देखना किसी सपने के हकीकत में बदलने जैसा था.
साल 1957 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मदर इंडिया’ (Mother India) को देखने के लिए थिएटर के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी होती थी. फिल्म का डायरेक्शन महबूब खान (Mehboob Khan) ने किया था. साथ ही महबूब खान ने ही फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था. फिल्म में सुनील दत्त (Sunil Dutt), राज कुमार (Raaj Kumar) और राजेन्द्र कुमार (Rajendra Kumar) जैसे कई बड़े एक्टर्स शामिल थे.
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म टैंगो चार्ली को देखने के लिए लोग बेताब नजर आए थे. फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे.
इस फिल्म ने 71.6 मिलियन डॉलर की कमाई थी. उस साल यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -