In Photos: सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नियां, जानिए- कितनी है कुल संपत्ति?
हाल ही में सियासी उठापटक के बाद महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) राज्य के सीएम और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) डिप्टी सीएम बने थे. इसके बाद इससे पहले उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुख्यमंत्री और एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया था. एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस शादीशुदा है. आइए, जानते हैं कि दोनों की पत्नियां कौन हैं और उनके पास कितनी संपत्ति है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का नाम अमृता फडणवीस है. दोनों ने लव मैरिज की थी.
साल 2019 में देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास कुल संपत्ति करीब पौने नौ करोड़ रुपये की है. उनके हलफनामे के मुताबिक, उनकी पत्नी अमृता के पास साढ़े पांच करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है. पेश से बैंकर अमृता अपने पति से अमीर हैं.
वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साल 2019 में अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास कुल संपत्ति करीब साढ़े ग्यारह करोड़ रुपये की है.
हलफनामे के मुताबिक, उनकी पत्नी लता के नाम लगभग सवा छह करोड़ की संपत्ति है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -