Dhirubhai Ambani Life Journey: धीरूभाई अंबानी के लिए गुजरात से मुंबई तक पहुंचना नहीं था आसान, एक फैसले ने जानें कैसे बदल दी जिंदगी
ऐसा कहा जाता है कि मेहनत करनेवालों की कभी हार नहीं होती. इस बात को सच कर दिखाया है धीरूभाई अंबानी ने. आज अंबानी परिवार उन बुलंदियों पर है जहाँ पहुंचने का सपना हर आम आदमी देखता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधीरूभाई अंबानी का जन्म गुजरात के चोरवाड में हुआ था. इसी गांव में धीरूभाई के पिता स्कूल में शिक्षक थे.
धीरूभाई ने छोटे से स्तर से रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरुआत की थी, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इस कंपनी को इतना बड़ा बना दिया कि आज हर तरफ इसकी चर्चा होती है. यही नहीं, अंबानी परिवार से जुड़ी हर एक छोटी से छोटी बात भी चर्चा का विषय बन जाती है.
साल 1958 में मुंबई आकर धीरूभाई ने अपना बिजनेस शुरु किया था.
धीरूभाई अंबानी ने अपनी लगन और मेहनत से रिलायंस इंडस्ट्रीज को नई पहचान दी जिसका नाम आज भी देश और दुनिया में कायम है .
यमन में कर्मचारी के रूप में काम करने के बाद जब वह भारत आए तब उनके पास केवल 1000 रूपए थे .
धीरूभाई अंबानी पांच भाई-बहन थे और वो तीसरे नंबर की संतान थे. साल 1955 में धीरूभाई ने कोकिलाबेन संग विवाह रचाया. इसके बाद उनके जीवन में काफी खुशियां आने लगी.
धीरूभाई के चार बच्चे मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी हैं। मुकेश और अनिल अंबानी का नाम हर वक्त सुर्खियों में रहता है, लेकिन दूसरी तरफ दीप्ति और नीना दोनों ही लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं.
पहले अंबानी परिवार केवल दो कमरों के घर में रहा करता था. लेकिन धीरूभाई अंबानी की मेहनत के वजह से आज अंबानी परिवार देश के सबसे महंगे घर में रहता है और अब अंबानी परिवार का हर सदस्य आज रॉयल लाइफ जीता है.
बहु नीता अंबानी को अपने बेटे मुकेश अंबानी के लिए धीरूभाई अंबानी ने ही पसंद किया था .
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -